ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

मृतक के बेटे-पत्नी पर आरोप

AIN NEWS 1: एक महिला ने अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर अपने पति का मर्डर करवा दिया। मर्डर की साजिश महिला ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने हफ्ते भर की गहन जांच और रिसर्च की सहायता से शुक्रवार को मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत छह लोगो को हिरासत में ले लिया है।

 

कुंड में मिली मृतक की बॉडी

थानाध्क्ष अशोक बिश्नोई के मुताबिक 18 नवम्बर को चोथुराम पुत्र मोडाराम नायक निवासी गुसाईसर छोटा थाना नापासर का शव बाडेला गांव के खेत में बने जलकुंड में मिला था। मृतक के बेटे ने थाने दी रिपोर्ट में कहा कि उसके पिता चोथुराम घर से बाडेला गांव में कालू भगत के डेरा में जाने के लिए बोलकर निकले थे। तीन दिन बाद शव कालू भगत के खेत में बने कुंड में मिला है। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि मामले में शक पैदा होने पर मुखबिरों को काम पर लगाया गया। इसमें आरोपी तांत्रिक कालू भगत के साथ मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने का खुलासा हुआ। तांत्रिक कालू भगत के डेरे पर मृतक की पत्नी कमला का आना जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और अवैध संबंध बन गए। चोथुराम के इसमें रो़ड़ा बनने पर पत्नी कमला ने प्रेमी कालू भगत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। चोथुराम 15 नवम्बर को डेरे पर पहुंचा तो तांत्रिक कालू ने हजारी नायक को बुला रखा था। आरोपी पानी लाने के बहाने चोथुराम को कुंड पर ले गए और उसमें धक्का देकर गिरा दिया। पानी में डूबने से चोथुराम की मौत हो गई।

मर्डर का मामला दर्ज

चोथुराम के भाई गुसाईसर छोटा निवासी कानाराम ने पांच आरोपियों मृतक की पत्नी कमला, प्रेमी तांत्रिक कालू, भंवरलाल नायक, गजुसिंह राजपूत निवासी राजपुरिया व मृतक के बेटे गोविन्द के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि मेरे भाई की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोथुराम का मर्डर करके बाडेला गांव की रोही के कुंड में डाल दिया। उन्होंने भाई के बेटे गोविन्द और गजूसिंह के षड्य़ंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है।

मामले की जांच क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार कर रहे है। पुलिस ने मृतक की पत्नी कमला, प्रेमी तांत्रिक कालूनाथ, भंवरलाल समेत छह आरोपियों को राउंडअप किया है। पुलिस की तरफ से चिन्हित आरोपी हजारी नायक को हवलदार आवड़दान, सिपाही श्रीकिशन गोदारा और गोरखाराम ने गिरफ्तार किया। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में हवलदार राकेश कुमार व सिपाही सुरेश की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here