देश में सामने आ रहे लव जेहाद के मामलों ने हर किसी को सन्न कर रखा है. नाम बदलकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती करना और फिर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करना अब आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनने लगी हैं. अब इस मुद्दे पर के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी लव जेहाद नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में यात्री की नमाज के लिए बस रोके जाने पर ड्राइवर और कंडक्टर को हटाए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई.
कानूनो की तांक पर रखकर एनकाउंटर
ओवसी ने कहा की अगर सरकार का ऐसा ही हाल रहा तो सभी सरकारी दफ्तरों और ऑफिशियल फंक्शन्स में मजहबी प्रथाओं को बंद कर देना चाहिए। उन्होने ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के एनकाउंटर पर कहा की ठोक दो वाली पॉलसी बिलकुल भी सही नही है. इसमे कानून को ताक पर रखकर गलत तरीके से लोगो की जान ली जा रही है. एनकाउंटर मे मरने वाले अधिकतर लोग गरीबं है. जिनकी जान की कोई कीमत नहीं हैं.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जमकर बरसे
असदुद्दीन ओवैसी कोल्हापुर में औरंगजेब कांड पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर बरसे. हैदराबाद में गुरुवार को एक जनसभा में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ‘अगर फडणवीस कहते हैं ‘औरंगजेब की औलाद’ तो गोडसे, आप्टे और मदनलाल पाहवा की औलाद कौन हैं? आप्टे एक रंगीला था और महात्मा गांधी की हत्या का आरोपी मदनलाल पाहवा एक वेश्या की बेटी को धोखा दिया था.’
गंगा जमुना स्कूल पर एक्शन गलत
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल पर हुए एक्शन को भी उन्होंने गलत बताया. ओवैसी ने कहा कि जिले एसपी और कलेक्टर ने सही तथ्यात्मक रिपोर्ट दी थी लेकिन सीएम शिवराज इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के एक खास तबके से जुड़ा होने की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है. कन्वर्जन का आरोप लगाकर स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि अधिकारी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर चुके हैं कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा था.