आंध्र प्रदेश: दान पात्र में चैक मिला 100 करोड़ का बैंक एकाउंट में बैलेंस मात्र 17 रूपए,कैश कराने बैंक पहुंचा मंदिर प्रशासन तो सच आया सामने!

0
537

AIN NEWS 1: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक बहुत हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर किसी एक भक्त ने मंदिर में पूरे 100 करोड़ रुपए का एक चेक मंदिर के दानपात्र में डाल दिया. लेकीन जब मंदिर प्रबंधन ने उक्त चेक को कैश कराने के लिए बैंक से संपर्क किया तो उन लोगों के जैसे होश ही उड़ गए. क्योंकि जिस बैंक अकाउंट से वह चेक संबंधित था उस अकाउंट में केवल 17 रुपए ही बैलेंस था. ओर अब यह चेक का फोटो तेजी से ही सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. ओर सोशल मीडिया पर ही लोग इस चेक डालने वाले को लेकर तरह-तरह की बात भी कर रहे हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर का बताया जा रहा है. इस मंदिर में मौजूद दान पात्र में आए चढ़ावे को मन्दिर प्रबंधन द्वारा देखा जा रहा था. इसी दौरान मंदिर प्रबंधन को इन नोटों के बीच में एक चेक भी मिला. चेक में रकम 100 करोड़ रुपए की राशि लिखी हुई थी. इसे देखकर मंदिर प्रबंधन में काफ़ी ज्यादा खुशी की लहर दौड़ गई. इस 100 करोड़ रुपए की राशि लिखा हुआ चेक.

लेकीन अकाउंट में मिले 17 रुपए

इसके बाद जब इस चेक को कैश कराने के लिए मंदिर प्रबंधन के लोग इस बैंक में पहुंचे और इस चेक को कैश करने के लिए दे दिया. कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक को जब इस बैंक वालों ने चेक किया जिस अकाउंट से ये जुड़ा हुआ था. उसे चेक किया. इसे देख के बैंक वालों और मंदिर प्रबंधन के भी होश उड़ गए. क्योंकि ये चेक तो 100 करोड़ रुपए का था, लेकिन उससे संबंधित अकाउंट में केवल 17 रुपए ही मौजूद थे.श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर.

फिर क्या सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पूरा वाक्या

अब यह पूरा मामला ही सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. 100 करोड़ रुपए वाले चेक की तस्वीरें भी अब सामने आई हैं. हालांकि, इस संबंध में किसी तरह की कोई भी पुलिस शिकायत किए जाने की बात अभी तक सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि किसी ने मात्र मजाक-मजाक में इतनी भारी-भरकम राशि लिखा हुआ यह चेक मंदिर की दानपात्र में डाल दिया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here