आख़िर क्यों जैकलीन को दिए इतने गिफ्ट सुकेश ने,52 लाख का घोड़ा, लाखो की घड़ी और 9 लाख की बिल्ली… देखे पूरी लिस्ट

0
290

Ainnews1.com : बताते चले मनी लॉन्ड्रिंग और रंगदारी के जरिए करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी महा ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस समय काफ़ी खबरों में हैं. बीते 14 सितंबर को इसी सिलसिले में वो दिल्ली पुलिस के सामने भी पेश हुई थीं, जहां आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे करीब आठ घंटे कड़ी पूछताछ की थी. इस दौरान जैकलीन से आर्थिक अपराध शाखा द्वारा कुल 39 सवाल पूछे गए.एजेंसी की जांच में अब ये बात निकलकर सामने आई है कि सुकेश बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस और नामचीन हस्तियों को काफी महंगे महगे गिफ्ट देता था. इनमें जैकलीन का भी नाम शामिल है.रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने 36 वर्षीय जैकलीन फर्नांडिस को करीब 6 करोड़ रुपये के गिफ्ट अब तक दिए थे. गिफ्ट्स की पूरी लिस्ट कुछ इस तरह से है

-. 52 लाख रुपये का एक घोड़ा

. तीन पर्शियन बिल्लियां, जिनमें से हर एक की कीमत 9 लाख रुपये थी

.गूची और शनेल के कई डिजाइनर बैग्स

.महंगे क्रॉकरी

. डिजाइनर कपड़े और जिम वियर

. लुई विटॉन के महंगे जूते

. डायमंड जूलरी सेट और ईयर रिंग्स

. हेमीज के महंगे ब्रेसलेट्स

. एक मिनी कूपर कार

. रोलेक्स की घड़ी

. ऑस्ट्रेलिया में जैकलीन के भाई को 15 लाख रुपये

. सुकेश ने जैकलीन की बहन को 1.73 लाख डॉलर का लोन दिया था और उन्हें एक BMW कार दी थी

जांच एजेंसियों की गिरफ्त में आने के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने खुद ये दावा किया था कि उन्होंने ये सारे गिफ्ट्स जैकलीन फर्नांडिस को ही दिए थे. ईडी भी जैकलीन से कई बार इस बारे में पूछताछ कर चुकी है और उनकी सात करोड़ की संपत्ति जब्त भी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से उनके बैंक अकाउंट, उनकी संपत्ति से लेकर सुकेश चंद्रशेखर से उनके कनेक्शन को लेकर कई सारे सवाल किए. पुलिस ने पूछा कि वो सुकेश चंद्रशेखर को कैसे जानती हैं? इस सवाल के जवाब में जैकलीन ने बताया कि वो सुकेश चंद्रशेखर को शेखर रत्ना वेला के नाम से ही जानती हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश से पहली बार उन्होंने फरवरी 2021 में वॉट्सऐप कॉल के जरिए बात की थी. अप्रैल 2021 से दोनों की बातचीत अक्सर रोजाना होने लगी थी.
क्या जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से कोई गिफ्ट लिया?
इस पर जैकलीन ने जवाब दिया कि उन्होंने सुकेश से कई सारे गिफ्ट लिए हैं. इनमें मिनी कूपर कार, लिमिटेड एडिशन परफ्यूम से लेकर महंगे जूते, डायमंड ईयर रिंग्स और ब्रैसलेट जैसे गिफ्ट भी शामिल हैं. हालांकि, जैकलीन ने बताया कि उन्होंने मिनी कूपर कार उन्हे वापस लौटा दी थी.ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश एक क्रिमिनल है और उसने गलत तरीके से ये सारे पैसे कमाए हैं. इसके बावजूद वो उस पैसे से खरीदे गए तोहफे आराम से लेती रहीं. ईडी ने कहा था कि ऐसे में जैकलीन भी मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी हुईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here