आखिर क्या योगी सरकार में भी अफसरों की मिलीभगत से ही हो रहा है गाजियाबाद में जमीनों पर कब्जा?

0
660

AIN NEWS 1: राजनगर एक्सटेंशन पुलिस चौकी के बराबर में ही नगर निगम की जमीन करोड़ों की ज़मीन पड़ी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें मालूम हुआ कि कुछ लोगो ने किसी एनजीओ के नाम पर उसपर कब्जा कर लिया है तो हमने टीम ने उसकी जानकारी निकाली तो हमे पता चला के पहले भी भाजपा नेता अनुज शर्मा ने विभाग से इसकी शिकायत की थी।

पूरे मामले को जानने के लिए हमारी टीम ने अनुज शर्मा से मुलाकात की जिसमे उन्होंने बताया की कुछ लोग काफी दिनों से इस जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं हमने नगर निगम में भी शिकायत भी की लेकिन क्षेत्रीय अधिकारी बीएन गौतम की मिलीभगत से की यहां पर यह कब्जा नहीं रुका इसकी हमने आइजीआरएस और भी बहुत बार कंप्लेंट की जिससे कि बाद में नगर निगम से का टेंडर हुआ नगर निगम ने साडे नौ लाख का टेंडर निकाल कर उसकी चौबंदी भी कर दी और इस जगह पर गेट भी लगा दिया लेकिन भू माफिया के इतने इरादे बुलंद और बेखौफ है

कि उन्होंने सरकारी जमीन पर और उसके गेट पर भी अपना पर्सनल ताला डाल दिया और नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया मानो ऐसे प्रतीत हो रहा है इन अधिकारियों ने चौबंदी इन्हीं भू माफियाओं के लिए ही कर आई हो कि हम चोबंदी करा देते हैं आप आराम से कब्जा कर लेना जहां की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे भूमाफिया ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं

लेकिन ऐसे कुछ भ्रष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं जो कि हम ऐसा होने नहीं देंगे और इन लोगों पर जल्द से जल्द भू माफिया एक्ट में एफ आई आर भी दर्ज कराई जायेगी और इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया जायेगा कब्जा करने वालों में राखी चौधरी डॉक्टर सोनिका जसप्रीत सिंह संकल्प जैन मोनिका सिंघल और कुछ लोगो का भी सम्मिलित होना अनुज शर्मा द्वारा हमे बताया गया हैं।

खेर जब हमने इस मामले की जानकारी ली तो पता चला के अनुज शर्मा के द्वारा पहले भी इसकी शिकायत की गई है। तो अधिकारियों को इस मामले की पूरी जांच करा कर इस मामले मे कार्यवाही करानी चाहिए। आप लोगो की इस पर क्या राय है हमे कॉमेंट मे ज़रूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here