AIN NEWS 1 आगरा न्यूज़ : उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर के एक थाना प्रभारी के व्यवहार से उसके ही थाने की एक महिला दारोगा काफ़ी ज्यादा आहत है। पिछले रविवार को इस महिला दारोगा ने एसीपी के सामने पेश होकर अपनी पूरी बात बताते हुए रोई। उसने अपने थाना प्रभारी के व्यवहार की जानकारी देते हुए उन्हे उस थाने से हटाने का आग्रह किया। एसीपी ने उसके बयान अभी दर्ज कर लिए हैं। ओर इसकी पूरी रिपोर्ट ही उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।
उन्होने बताया व्यवहार में नहीं आया सुधार
महिला दारोगा ने एसीपी को बताया कि उनके थाना प्रभारी का व्यवहार उनके प्रति बिलकुल भी अच्छा नहीं है।उन्होंने उनसे अपने प्रति व्यवहार को लेकर अपनी आपत्ति भी जताई, लेकिन उनके व्यवहार में कोई भी सुधार नहीं आया।हाल ही में एक मुकदमे की विवेचना को लेकर उन्हे इसे एक घंटे में ही पूरी करने का आदेश थाना प्रभारी ने उन्हे दे दिया। महिला दारोगा ने जब इसमें अपनी असमर्थता जताई तो थाना प्रभारी ने उनसे काफ़ी ज्यादा गलत तरीके से बात की। थाना प्रभारी के व्यवहार से महिला दारोगा बहुत ज्यादा आहत हो गई। उनके साथियों ने उन्हे बहुत समझाने की कोशिश की। मगर, महिला दारोगा थाना प्रभारी के व्यवहार को बिल्कुल भी नहीं भुला पा रही हैं।
इसकी उन्होने एसीपी आफिस जाकर की शिकायत
रविवार को इस महिला दारोगा ने एसीपी आफिस में जाकर थाना प्रभारी की इसकी शिकायत की।महिला दारोगा ने वहा पर कहा कि वह मेहनत से अपनी नौकरी कर रही हैं। गलत तरीके से बात करने का अधिकार थाना प्रभारी को बिल्कुल भी नहीं है। अपनी बात बताते समय महिला दारोगा एसीपी के सामने ही फूट फूट कर रोने लगीं। उन्होंने एसीपी से विनम्र आग्रह किया कि उन्हें वर्तमान तैनाती वाले थाने से हटाकर किसी ओर दूसरे थाने में भेज दिया जाए। वे वर्तमान थाना प्रभारी के साथ बिल्कुल भी कार्य नहीं कर सकतीं।एसीपी ने उनका बयान दर्ज कर लिए। उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले की रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है। पुलिस महकमे में यह मामला काफ़ी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।
केजरीवाल ने बारिश को लेकर के बुलाई बड़ी बैठक !