Ainnews1.com:-साल की सभी 24 की 24 एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं. इसमें सावन महीने मे आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं, इसे हिंदू धर्म में बेहद अहम माना जाता है. आज 24 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी. श्रद्धालू कामिका एकादशी का व्रत रखते हैं. भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं. ऐसा करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं. वहीं आज के दिन व्रत न भी रखें तो कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वरना जीवन में कई मुसीबत का सामना पड़ सकता हैं. भगवान विष्णु को खुश करने के लिए कामिका एकादशी के पवित्र दिन व्रत रखना चाहिए. इस दिन व्रत-पूजा करने से श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से घर में अपार सुख और समृद्धि आती है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं
ऐसे व्यक्ति जो एकादशी का व्रत न कर रहे हों, उन्हें भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. इस दिन की गई गलतियां भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं.
– एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी गलती से भी तामसिक भोजन न करें. नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. कमिका एकादशी के दिन सात्विक भोजन ही करें.
– कमिका एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी विष्णु जी की पूजा करके उन्हें भोग लगाएं उसके बाद ही भोजन करें.
– एकादशी के दिन चावल का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. इस दिन चावल का सेवन करना अशुभ माना जाता है.
एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें. किसी से बुरा न बोलें. ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में लगाएं.
– एकादशी व्रत न करें तो भी दान-पुण्य जरूर करें. आज के दिन किसी को अपने घर से खाली हाथ न जाने दे।