Friday, December 27, 2024

‘आदिपुरुष की पूरी टीम को जिंदा जला दो’, शक्तिमान ने खड़े किए कई सारे सवाल !

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Table of Contents

‘आदिपुरुष की पूरी टीम को जिंदा जला दो’, शक्तिमान ने खड़े किए कई सारे सवाल !
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखी गई ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं लग रहा है.
यह फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने संवादों को लेकर विवादों में घिरी हुई है. फिल्म की टीम पर मुकेश ने रामायण के चरित्र के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इससे पहले मुकेश ने ‘हनुमान’ के डायलॉग की आलोचना की थी, अब इस फिल्म पर एक्टर मुकेश खन्ना का भी बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने रामायण का अपमान किया है.
इन्हें तो जिंदा जला देना चाहिए- मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना वैसे तो पहले भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अब ‘आदिपुरुष’ को श्राप दे डाला है. उन्होंने कहा ‘उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए और मैंने जैसा कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें 50 डिग्री के तापमान पर जिंदा जला देना चाहिए’.
रावण किरदार पर उठाए सवाल
मुकेश ने फिल्म पर विस्तार से बात करते हुए औऱ साथ ही किरदारों पर बात करते हुए कहा कि महाकाव्य ‘रामायण’ के चरित्रों को गलत तरीके से दर्शाने की कड़ी आलोचना की और कहा कि मेकर्स ने न केवल रामायण के चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया, बल्कि उनकी वेशभूषा के मामले में भी अपराध किया. मुकेश ने याद किया कि कैसे सैफ ने एक पुराने साक्षात्कार में रावण की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह चरित्र को थोड़ा हास्य बना देंगे. इस पर मुकेश ने सैफ की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि रावण एक हास्य चरित्र नहीं था. साथ ही उन्होंने सैफ से पूछा कि आप हमारे महाकाव्य पात्रों के चरित्र चित्रण को बदलने वाले कौन होते हैं.
आदिपुरुष से बड़ा रामायण का अपमान नहीं हो सकता
इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘आदिपुरुष से बड़ा रामायण का अपमान नहीं हो सकता. ओम राउत को रामायण का कोई ज्ञान नहीं था. इसके अलावा हमारे पास बुद्धिजीवी राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला है, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है. उनके बकवास डायलॉग और नींद लाने वाले स्क्रीनप्ले ने ऐसी फिल्म बना दी है कि नींद की गोलियां भी शरमा जाए. इस फिल्म का किसी भी रामायण से कभी भी कोई लेना-देना नहीं है.’
रामायण के साथ हुआ भयानक मजाक
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘आदिपुरुष के निर्माताओं को इतिहास ऐसे खराब डायलॉग लिखने के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा. इससे साफ पता चलता है कि ओम राउत हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं से प्रभावित थे. उन्होंने रामायण में इसे लाने का प्रयास किया है अगर आपको सिनेमैटिक लिबर्टी लेनी है तो आप एक फिक्शनल फिल्म बनाते लेकिन आपने भगवान की छवि के साथ खिलवाड़ किया है. इसलिए आदिपुरुष रामायण के साथ किया हुआ एक भयानक मजाक है.’
- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads