AIN NEWS 1: बता दें अगर आपके घर में भी AC है तो आप अच्छी से जानते ही होंगे कि इससे पानी निकलता है. और ऐसा डीह्यूमिडिफिकेशन मतलब कमरे के अंदर मौजूद नमी को बाहर निकालने की वजह से ही होता है. एयर कंडीशनर से निकला हुआ यह पानी नल या पूल के पानी में पाए जाने वाले क्लोरीन, फ्लोराइड, साल्ट और दूसरे केमिकल से पूरी तरह फ्री होता है. वैसे तो ये पानी पीने के लिए बिलकुल सुरक्षित नहीं होता है, लेकिन आप इसका उपयोग कुछ अन्य कार्यों के लिए ज़रूर कर सकते है.
जैसे पौधों को दें पानी
AC से निकला हुआ पानी पीने लायक तो साफ नहीं होता है. लेकीन आप इसका इसका उपयोग घर में मौजूद पेड़-पौधों को पानी देने के लिए बिलकुल कर सकते हैं।
आप इसका टॉयलेट में करें इस्तेमाल
आप टॉयलेट में रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी केवल फ्लश करने में ही चला जाता है. ऐसे में इसे बचाने के लिए एसी से निकले हुए पानी का इस्तेमाल इसमें किया जा सकता है.
आप इससे करे फ्लोर की सफाई
वैसे एसी से निकले पानी में बैक्टीरिया और मेटल के अंश भी हो सकते हैं. इसका इस्तेमाल घर के बाहर की साफ-सफाई और घर के बाहर के फर्श को धोने के लिए आराम से किया जा सकता है.
कूलिंग टॉवर्स के लिऐ
AC के पानी का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल कूलिंग टॉवर्स में कूलिंग के लिए किया जा सकता है.
केमिकल प्रोसेसिंग
AC के पानी का इस्तेमाल केमिकल इंडस्ट्री में केमिकल के साथ मिक्स करने और रिएक्शन्स करने के लिए भी किया जा सकता है.