Sunday, December 22, 2024

आपके लिये :नींद से जगाकर ट्रेन का टिकट नहीं चेक नहीं करेंगे TTE, रेलवे यात्रियों को देता है ऐसे ही कई और अधिकार आइये जाने

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com :नई दिल्‍ली भारतीय रेलवे के साथ रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते है रेलवे भी उन यात्रियों की सुविधा का पूरा पूरा ख्‍याल रखता है. बावजूद इसके कई बार सफर के दौरान यात्रियों को अनावश्‍यक रूप से जानकारी का आभाव होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है.इसी तरह की एक समस्‍या है ट्रेन टिकट चेकिंग त्तेर के द्वारा .

ऐसा तो आपके साथ भी हुआ होगा कि सफर के दौरान रात में आप सो रहे हैं और टीटी ने आकर आपको टिकट चेकिंक के लिये जगा दिया. सिर्फ टिकट दिखाने के नाम पर आपकी नींद न खराब हो इसके लिए रेलवे ने यह व्‍यवस्‍था कर दी है. अब यात्रियों को रात 10 बजे के बाद नींद से जगाकर TTE उनका टिकट नहीं चेक कर सकता है.क्‍या कहता है नियम भारतीय रेलवे के साथ रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं इनमे आप भी होते होंगे जरूर . इनमें से अधिकतर का सफर लंबा होने की वजह से उन्‍हें रात भी अक्सर ट्रेन में ही गुजारनी पड़ती है.

ऐसे में रात को सोते समय TTE का टिकट चेक करना आम बात है. लेकिन, रेलवे ने व्‍यवस्‍था कर दी है कि अगर कोई व्‍यक्ति सुबह से ही उसी ट्रेन मे यात्रा कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद TTE न तो उससे टिकट मांग सकता है और न ही उसकी आईडी चेक कर सकता है.रेलवे नियम के मुताबिक TTE को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही ट्रेन का टिकट चेक करने का अधिकार है. अगर कोई यात्री सुबह से ही उसी ट्रेन मे सफर कर रहा है तो उसे रात 10 बजे के बाद TTE के द्वारा नहीं जगाया जा सकता. हालांकि, अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है तो TTE को यह अधिकार है कि उसका टिकट चेक कर लें .दो स्‍टॉप तक सुरक्षित रहती है आपकी सीट ट्रेन में आपकी रिजर्व सीट सिर्फ दो स्‍टॉप तक ही सुरक्षित रहती है. अगर आप इसके बाद भी अपनी सीट पर नहीं पहुंचते हैं तो TTE उसे किसी अपने हिसाब से किसी अन्‍य यात्री को अलॉट कर सकता है. इसका मतलब हुआ कि आपने जिस बोर्डिंग स्‍टेशन से रिजर्वेशन कराया है, उसके अगले दो स्‍टॉप यानी दो स्‍टेशन अथवा 1 घंटे तक आपकी सीट TTE किसी क़ो भी आवंटित नहीं कर सकता है. इन दोनों में से कोई भी एक कंडीशन पूरी होने पर आपकी सीट अन्‍य यात्री को TTE द्वारा अलॉट कर दी जाती है, क्‍योंकि TTE ऐसा मान लेता है कि आपने यह ट्रेन पकड़ी ही नहीं.रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए सिस्‍टम अपडेट कर रहा है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads