Ainnews1.Com : अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा होता है, तो बैंक आपको काफ़ी सस्ता लोन ऑफर करते हैं. उसी तर्ज पर अब इंश्योरेंस स्कोर की भी शुरुआत होने वाली है, जिसमें अगर आपका इंश्योरेंस स्कोर अच्छा आता है , तो आपको प्रीमियम में काफ़ी फायदा हो सकता है . सभी कंपनियों से जुड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी की डिटेल्स इंश्योरेंस इनफॉरमेशन ब्यूरो (IIB) के पास ही होती है और अब इंश्योरेंस इनफॉरमेशन ब्यूरो का कॉरपोरेटाइजेशन किये जाने की योजना है. यानी, ग्राहकों के डाटा को रिस्क एनालिसिस करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियां इसको इस्तेमाल कर पाएगी, जिससे पॉलिसीहोल्डर्स का एक इंश्योरेंस स्कोर तैयार होगा और इंश्योरेंस स्कूल की मदद से प्रीमियम से जुड़ी छूट भी तय हो पाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, अब इंश्योरेंस स्कोर लाने के लिये
CIBIL स्कोर की तर्ज पर इंश्योरेंस स्कोर लाया जायेगा . IIB के डेटा से इंश्योरेंस कंपनियां रिस्क एनालिसिस भी करेगी. इंश्योरेंस स्कोर के आधार पर पॉलिसी प्रीमियम भी घट-बढ़ सकता है. इससे इंश्योरेंस में हो रहे फ्रॉड्स पर लगाम लगाने में काफ़ी मदद मिलेगी. कुल फ्रॉड क्लेम कम होने पर सभी के लिए प्रीमियम कम होगा. ग्राहकों से जुड़ी रिस्क एनालिसिस करने में भी मदद मिलेगी
इंश्योरेंस स्कोर के आधार पर प्रीमियम बढ़ेगा या घटेगा अर्थात तय होगा
नो क्लेम बोनस देने का भी आधार बनेगा अर्थात अगर क्लेम नहीं लिया तो बोनस मिलेगा
हेल्थ पॉलिसी में कंपनियां वैलनेस बेनिफिट दे पाएगी सही मानक के आधार पर
इंश्योरेंस में टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल बढ़ेगा
जेन्युइन क्लेम बढ़ेंगे, फ्रॉड क्लेम घट सकेगे