AIN NEWS 1: आप यूज करते हैं तो आपकों Smartphone की जरूरत ज्यादा पड़ती है. और इसे यूज करते-करते स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स गंदे भी हो जाते हैं. उनमें से जो सबसे ही ज्यादा खराब दिखता है, वो होता है स्मार्टफोन का स्पीकर. स्पीकर में जब धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना भी काफ़ी ज्यादा आसान है. और इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. बस एक टूथब्रश ले जिससे ये स्पीकर घर पर ही साफ हो जाएंगे. तो आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा जिससे घर पर ही आप इसे आसानी से साफ़ कर सकते है…
आप इसके लिए थिनर का करें यूज
फोन को थिनर से भी घर पर ही साफ किया जाता है. आपको बस एक ब्रश का इस्तेमाल करना है. ज्यादा यूज करने पर या फिर जेब में ज्यादा रखे रहने से गंदगी स्पीकर में आ जाती है. कभी कभी स्पीकर पानी से भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में आपको थिनर का भी काफ़ी कम ही उपयोग करना होगा. ज्यादा यूज करने से फ़ोन का मदरबोर्ड खराब हो सकता है.
Earbuds भी है काफ़ी मददगार
Earbuds को कान की सफाई के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इससे आप अपने फ़ोन के स्पीकर्स भी साफ कर सकते हैं. लेकीन ध्यान रहे ज्यादा प्रेशर से साफ करने से स्पीकर डेड हो सकते हैं. लेकिन इसकी खासियत है कि यह स्पीकर को काफी ज्यादा क्लीन कर देता है.
आप कॉटन से करें भी कर सकते है क्लीन
स्पीकर को कॉटन से भी आसानी से साफ किया जा सकता है. कॉटन को किसी ऐसी चीज में लगाएं जिससे स्पीकर के अंदर तक यह पहुंचा जा सके. कॉटन में थोड़ा सा थिनर में भी लगा सकते हैं. जिससे यह स्पीकर पूरी तरह से क्लीन हो सके.