Ainnews1.Com : पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें अब भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े गढ़ गुजरात पर टिकी हैं। इस साल के अंत में वहाँ होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी वहां पर जोर-शोर से जुटी हुई है । भाजपा और कांग्रेस को हटाकर एक बार आप क़ो मौका देने की गुजारिश कर रहे अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में वहां नई टीम खड़ी की है। संगठन में 850 नए पदाधिकारियों का ऐलान भी किया गया है, जिनकी मदद से पार्टी को अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। चुनाव से ठीक पहले हुए इस बदलाव ने पार्टी में असंतोष की लहर क़ो भी पैदा कर दिया है।
जिन्हें पद मिला वे तो खुश हो गये हैं, लेकिन जिनकी छुट्टी हुई वे खुद को बिलकुल ठगा महसूस कर रहे हैं। कुछ तो खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर भी करने लगे हैं। ऐसे में राजनीतिक जानकार इसे पार्टी क़ो मिल रही नई चुनौती के रूप में देख रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यदि अरविंद केजरीवाल जल्द ही इस असंतोष को दूर नहीं कर पाये तो अपने ही खिलाड़ी उनका गेमप्लान बिगाड़ भी सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई नेताओं ने तो भाजपा और कांग्रेस में संभावनाओं की तलाश शुरू भी कर दी है।