AIN NEWS 1: नई दिल्ली आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट को जब से चलन से बाहर करने की बात कही है उसके बाद बीते कुछ दिनों से एक सवाल लगातार सभी लोग की जबान है. क्या उनके द्वारा 2000 रुपये के नोट को बैंक खाते में जमा करने पर आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आएगा? अगर आएगा तो वह क्यों आएगा? इस पर कुछ टैक्स एक्सपर्ट ने मिडिया में इस सवाल का सही जवाब दिया है.इस पर टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा का कहना है कि 20 हजार रुपये जमा करने पर आपसे कोई सवाल जवाब नहीं किया जाएगा. अगर ज्यादा बड़ा अमाउंट है तो उसे या तो सेविंग बैंक खाते में जमा कराएंगे या फिर करंट बैंक खाते में ही जाम कराएंगे. अगर सेविंग बैंक के खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा आप जमा कराए तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस ट्रांजेक्शन पर आपसे कुछ सवाल ज़रूर पूछ सकता है.क्योंकि 10 लाख से ज्यादा कैश किसी खाते में जमा होते है बैंक उसकी रिपोर्ट एसएफटी यानी Statement of Financial Transaction में करनी होती है. वहीं, करंट बैंक खाते में 50 लाख से ज्यादा कैश जमा करने पर इसकी रिपोर्टिंग भी एसएफटी में करनी होती है. ऐसे में भी आपकों टैक्स नोटिस मिल सकता है.

अगर आपके पास नोटिस आता है तो ऐसा बिल्कुल नहींं है कार्रवाई होगी ही. आप ये बता सकते हैं कि ये कैश आपके पास कहां से आया है यानी इसकी पूरी जानकारी दे सकते हैं तो ऐसे में कोई भी कार्रवाई नहीं होगी. अगर कहीं पर भी फंसे तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काफ़ी सख्त एक्शन ले सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here