Sunday, January 5, 2025

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI ने अमीरों की लिस्ट में कैसे कर दिया बदलाव? AI के दम पर शेयरों ने मारी उछाल

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
  • AI के दम पर शेयरों ने मारी उछाल
  • AI ने अमीरों की लिस्ट में किया बदलाव
  • बिल गेट्स से आगे निकले एलिसन

AIN NEWS 1 | आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI आजकल बेहद चर्चा में है। इसको लेकर कहीं पर नौकरियों के जाने का डर दिखाया जा रहा है तो कहीं इससे गलत सूचनाओं और अफवाहों के फैलने का खतरा बताया जा रहा है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस तरह से कंप्यूटर के आने से पहले जॉब्स से जुड़े संकट की अफवाह आम थी, कुछ वैसा ही AI को लेकर भी अंदेशा जताया जा रहा है। अब इनकी हकीकत तो सामने आने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन फिलहाल AI के कारोबार से जुड़ी कंपनियों की तकदीर बदलने लगी है।

AI के दम पर शेयरों ने मारी उछाल

दरअसल, AI के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसका सबसे ज्यादा फायदा ओरेकेल के फाउंडर लैरी एलिसन को मिला जो पहली बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बिल गेट्स से आगे निकल गए। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को एलिसन दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए और उनकी
नेटवर्थ 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 130 अरब डॉलर हो गई। जबकि बिल गेट्स 129 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।

AI ने अमीरों की लिस्ट में किया बदलाव

इस साल एलिसन की नेटवर्थ 38 अरब डॉलर और गेट्स की नेटवर्थ 19.9 अरब डॉलर बढ़ी है। एलिसन ने 2014 में ओरेकल के सीईओ का पद छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ी। उसके बाद वो
ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने, उनकी ओरेकल में 42.9 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल ओरेकल के शेयरों में 42 फीसदी तेजी आई है। पिछले साल कंपनी ने 50 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। ओरेकल को एआई में निवेश करने का फायदा मिला है। उसने OpenAI की कंप्टीटर Cohere में निवेश किया है। एआई शेयरों में आई तेजी से एलिसन की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है।

अयोध्या न्यूज़: राम लला मन्दिर में शालिग्राम से नहीं बल्के यहां के पत्थरों से बनाई जा रही है रामलला की मूर्ति, कारीगरों द्वारा शुरू किया गया काम!

बिल गेट्स से आगे निकले एलिसन

अगर दुनिया के बाकी अमीरों की लिस्ट पर नजर डालें तो पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं जिनकी नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है। फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 192 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वॉरेन बफेट 117 अरब डॉलर के साथ छठे, स्टीव बाल्मर 115 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी पेज 112 अरब डॉलर के साथ आठवें, सर्गेई ब्रिन 106 अरब डॉलर के साथ नौवें और मार्क जकरबर्ग 98.8 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 85.5 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 13वें और गौतम अडानी 62.4 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads