Wednesday, December 4, 2024

आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज, लोग बोले- चांद ओटीटी पर…

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग से लेकर कहानी तक को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। जी हां, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर डायरेक्टर भंसाली ने खुशी जाहिर की है। सिर्फ यही नहीं फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गंगूबाई काठियावाड़ी 26 अप्रैल को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘देखो, देखो चांद नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को आ रही है।’

संबंधित खबरें

संजय लीला भंसाली ने जाहिर की खुशी

नेटफ्लिक्स पर फिल्म के रिलीज होने पर संजय लीला भंसाली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी मेरे लिए बेहद खा फिल्म है और मुझे खुशी है कि इसे दुनियाभर से इतना प्यार मिला। इस फिल्म ने दर्शकों को थिएटर्स तक आने के लिए प्रेरित किया। अब मुझे खुशी है कि नेटफ्लिक्स के जरिए फिल्म और भारत और दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी।’

ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने ‘समधी-समधन’ को खास अंदाज में दी शादी की सालगिरह की बधाई, मिल रहा खूब प्यार

गंगूबाई बनकर आलिया ने जीता फैन्स का दिल

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरू में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। लेकिन ‘आरआरआर’ की रिलीज के बाद इसकी कमाई पर रोक लग गई थी। फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल निभाया था। उनके अलावा फिल्म में अजय देवगन, जिम सरभ, शांतनु मुखर्जी भी लीड रोल में थे। फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड थी।

Source

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads