Ainnews1.Com :- झांसी में 7 जुलाई को कुत्ते की एक अनोखी लूट अब पुलिस के लिए बड़ी परेशानी का बड़ा सबब बन गई है. कुत्ते के मालिक ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि बीमार कुत्ते का इलाज कराने के लिए जब पिट्ठू बैग में कुत्ते को घर से स्कूटी पर रखकर एक परिचित जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने बैंक का कैश समझ कर बैग को लूट कर फरार हो जाते है , जिस बैग को लुटेरों ने लुटा था, उस बैग में कैश नहीं अंदर केवल नवजात कुत्ते का बच्चा था, जो काफी बीमार भी था.झांसी में लुटेरों ने हद पार करते हुए कुत्ते का अपहरण अनजाने मे करके पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी, आपको बता दे 7 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले कुणाल अपने बीमार कुत्ते को एक पिट्ठू बैग मे लेकर बाजार थाना क्षेत्र के ही मिशन कंपाउंड में एक परिचित के घर दवा दिलाने जा रहे थे . आधी रात के बाद ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने समझा बैग में कैश है और कुत्ते को ही लूट कर फरार हो गए. जिस बैग में लुटेरों ने कैश समझकर लूटा, दरअसल उस बैग में बाइक सवार युवक अपने बीमार कुत्ते को रख कर ले जा रहा था.पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होते है
फिलहाल झांसी में कुत्ते की लूट का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो पुलिस के पास भी है , जो इन दिनों सोशल मीडिया में काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है. झांसी पुलिस पिछले 5 दिन से लगातार लूटे हुए कुत्ते की तलाश मे जुटी है. मग़र अब तक ना तो पुलिस के हाथ लुटेरे चढ़े. ना ही पुलिस कुत्ता ही बरामद कर पाई. झांसी में हॉकी लूट के बाद कुत्ते की लूट की सनसनीखेज वारदात ने झांसी पुलिस की कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है.पुलिस 5 दिन से लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है
कुत्ते की लूट की वारदात के 5 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली के खाली है. इस बाबत सीओ सिटी राजेश कुमार राय ने कहा कि शिकायत कर्ताओं ने पुलिस को सीसीटीवी भी फुटेज मुहैया कराया है. जिसमें एक स्कूटी सवार को तीन बाइक सवार युवकों ने रोककर स्कूटी सवार के साथ मारपीट की है दिख रहा है . फिलहाल पुलिस कुत्ते की लूट के मामले को पीछे छोड़ कर इस बात पर जोर देते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर स्कूटी सवार को रोककर मारपीट करने वाले बाइक पर सवार तीन युवक कौन थे और कहा से आये .क्या तीनों युवक लुटेरे थे या फिर तीनों युवकों ने इस वारदात को शौकिया पन मे अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. झांसी पुलिस का यहां तक कहना है कि इस फुटेज में कुत्ते की लूट या कुत्ते का अपहरण होना कही साबित नहीं हुआ है।