Ainnews1:नई दिल्ली सब्जियों के दाम पिछले एक साल में जिस तेजी से आसमान छू रहे हैं, लोगों की खरीदारी भी उसी प्रकार से कम हो रही है. महंगी सब्जियों कम खरीद कर रहे हैं चुके उनका बजट गड़बड़ हो रहा है . सरकारी आंकड़ों पर नजर डालते है तो अधिकतर सब्जियों की कीमतें पिछले साल से दोगुनी से भी ऊपर हो चुकी हैं.सिर्फ टमाटर की बात करें तो दिल्ली में अभी भी यह 39 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है, जबकि एक साल पहले इसकी कीमत मात्र 15 रुपये थी. राजधानी को अगर छोड़ भी दें तो अन्य शहरों में टमाटर इन दिनों कई गुना महंगा हो चुका है. मुंबई में इसकी कीमत 77 रुपये किलो तक है, जो पिछले साल 28 रुपये के भाव मे था. कोलकाता में भी पिछले साल मात्र 38 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब बढ़ कर 77 रुपये पहुंच चुका है. रांची में भी इसकी कीमत 50 रुपये किलो है, जो पिछले साल तक मात्र 20 रुपये के भाव बिक रहा था.उत्पाद राज्यों से सप्लाई पर असर पड़ रहा है मंडी में ट्रेडर्स से बात करने पर पता चला कि टमाटर की कीमतों के भाव में वृद्धि का कारण इसके उत्पादक राज्यों से अन्य जगहों पर सप्लाई का घटना है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक टमाटर उत्पादन के प्रमुख राज्य रहे हैं. जहां से इसकी सप्लाई पर बाधाएं बनी आ रही हैं. टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बेतहाशा इस प्रकार बढ़ रहे हैं.दिल्ली में पिछले साल आलू का भाव 20 रुपये किलो तक था, जो अब 22 रुपये के भाव मे बिक रहा है. इसी तरह, मुंबई में पिछले साल तक 21 रुपये किलो बिक रहा आलू अब 27 रुपये तक में बिक रहा है. कोलकाता में भी पिछले साल के 16 रुपये से बढ़कर आलू 27 रुपये किलो तक पहुंच गया है. रांची में भी एक साल के भीतर इसकी कीमत 17 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.
आसमान पर भाव-किलो की जगह पाव, केवल एक साल में दोगुने हो गए सब्जियों के दाम, आखिर क्यों बढ़ रही कीमत
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news