AIN NEWS 1 : बता दें नोएडा पुलिस ने एक ऐसे इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट (महादेव गेमिंग एप) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने मात्र डेढ़ माह में ही करीब 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किए हैं. इनका सरगना यहां से हजारों किलोमिटर दूर दुबई से बैठकर यहां गेमिंग को आपरेट कर रहा था. पुलिस अब इस मामले में ईडी से भी संपर्क करेगी. और उन्हें सभी दस्तावेज मुहैया कराएगी. इनके पास से झांसी नंबर की दो लग्जरी कार भी बरामद की गई है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-108 में एक फ्लैट में रहकर ये एक ऑनलाइन गेम ऑपरेट हो रहा था. पुलिस को अब तक 60 के करीब एकाउंट मिले हैं. इनके पास से 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप , इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड, सिम बरामद और इन खातों में जमा करीब डेढ़ करोड़ रुपए को भी सीज किया गया है. इनकी पहचान तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहु, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, आकाश तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोशी और दीपक है.इसमें 14 आरोपी झांसी और एक आरोपी लखनऊ और एक जालौन से भी गिरफ्तार किया है. दुबई में बैठा सरगना इस इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग का संचालन का मास्टर माइंड सौरभ लठ्‌ठा है. ये अभी भी दुबई में है. वहीं से ये वाट्सएप कॉल के जरिए इन लोगों से जुड़ता रहता था और ऑनलाइन की भी ट्रेनिंग देता था. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ईडी भी लगी हुई है. ये इंडिया कभी नहीं आता. पकड़े गए सभी आरोपी इसी के लिए काम करते हैं. इसमें नौ और आरोपी भी शामिल हैं जिनकी अब लिस्टिंग की गई है. इन सभी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इनके पास से भी चेक बुक, पासपोर्ट बरामद हुए हैं.इस मामले में नोएडा पुलिस ईडी और एनआईए से संपर्क करने जा रही है. दरअसल ये मामला ऑन लाइन बेटिंग गेम के साथ साथ मनी लॉर्डिंग का भी हो सकता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन लोगों ने महज डेढ़ महीने में 400 करोड़ रूपये के ट्रांजेक्शन किए हैं. ट्रांजेक्शन फ्लोट के चलते ही इनको पकड़ा जा सका. ये काफी लंबे समय से सक्रिय थे. पुलिस ने इन पर 420, 467,468, 469, 471, 120B, 66 IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here