इंदिरापुरम और खोड़ा पुलिस ने ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा किया दर्ज !
आपको बता दे की गाजियाबाद के इंदिरापुरम में टास्क और एफडी खोलने के नाम पर कई लाखों रुपए की ठगी की गई है साथ ही बता दे की कोतवाली क्षेत्र और खोड़ा में पांच लोगों को शातिरों ने अलग-अलग तरह झांसा देकर 15 लाख 40 हजार 232 रुपए की ठगी कर ली है वही इंदिरापुरम और खोड़ा पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर रही है
इस मामले के ऊपर अहिंसाखंड-2 निवासी कुणाल सिंह ने शिकायत दी कि 20 सितंबर को राधिका नाम की युवती का फोन आया था उसने पार्ट टाइम नौकरी में पैसे कमाने का झांसा दिया इसके बाद शातिरों ने कुणाल से विभिन्न मत में पैसे जमा कराकर कुल 11 लाख 5 हजार 193 रुपए की ठगी कर ली । वहीं इसके ऊपर आजाद विहार खोड़ा की रंचना का आरोप है की दादरी के महामाया एक्लेव निवासी विकास गोस्वामी ने बैंक में एफडी कराने के बहाने उनके डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। बता दे आपको तीसरे मामले में खोड़ा के प्रेम विहार में मनीष बिष्ट से बिजनेस एप पर यूएस डॉलर बेचने के नाम पर भावना उर्फ प्रियंका नाम की युवती ने 90496 रुपए ठग लिए वही चौथे मामले में आम्रपाली विलेज अपार्टमेंट केशव स्वरुप भट्टाचार्य के बैंक खाते में राधा नाम की युक्ति ने 91 हजार 543 रुपये निकालकर ठगी कर ली वही बता दे आपको पांचवें मामले के बारे में तो ये मामला अर्थला के आदिल सैफी का आरोप है कि सूरज शर्मा नाम के युवक ने उनके ऑनलाइन वॉलेट मे 80 हजार रुपये और 23 हजार रुपये जमा करने के बहाने नकद लेकर भाग गया।
इस मामले के ऊपर एसीपी स्वतंत्र कुमार ने दी जानकारी
बता दे की ठगी के मामले में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है की ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में टीम खाते से हुई ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है काफी अहम जानकारी टीम को मिल गई है उसमें आगे लोकेशन ट्रेस करने का काम चल रहा है और जल्द ही इन सारे आरोपी को पकड़ लिया जाऐगा।