AIN NEWS 1 | इंदिरापुरम न्याय खंड 2 सेंटर पार्क में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में क्लोसी कला मंच के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए यह कार्यक्रम उत्तराखंड की संस्कृति उत्तररेडी मकरेरी के माध्यम से देवभूमि की संस्कृति को देश व दिल्ली एनसीआर जन जन पिरोया पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति नियंत्रण से जनमानस हितों को सर्वोपरि मानते हुए अग्रेनिय भूमिका में कार्यों को करती रही है अध्यक्ष सागर रावत ने कहा की देवभूमि की संस्कृति नियंत्रण सद्भभाव व सोहत प्रेम का संदेश देते हुए अपनी नई पीढ़ी को अपने संस्कृति से रूबरू करते रहते हैं यह कार्यक्रम न्याय खंड 2 सेंटर पार्क पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ संस्था के संरक्षक वह कार्यक्रम के निर्देशक मेहरबान सिंह रावत के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने संस्कृति सचिव श्रीमती मंजू मैखुरी सह कोषाध्यक्ष श्रीमती चंपा मनराल की लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देख कर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं संस्था के महासचिव दिनेश बडोला एवं पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के सभी सम्मानीय सदस्य ने अपना सहयोग दिया सुबोध दिलबर नेगी ललित पाथरी किसजोर गुसाईं आशीष नेगी अनीता लोहानी राधा रावत पुष्पा नेगी बबली मनोज देवधर रावत किशोर गोसाई एवं समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे