उडारी फाउंडेशन ने आजादी का अमृत महोत्सव 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह और धूम धाम से मानाया!

0
504

AIN NEWS 1: उडारी फाउंडेशन ने आजादी का अमृत महोत्सव 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह और धूम धाम से मानाया जहाँ लोगो ने काफ़ी संख्या मे भाग लिया l कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती कैलाश जी तथा डॉक्टर अनिल गर्ग  व फाउंडेशन के महासचिव डा अनलजीत सिंह झंगी ने राष्ट्रीय झंडा फहराकर राष्ट्र गान गाके किया l एवं बाद मे लोगो ने राष्ट्र गीत एवं नृत्य से समा बांधकर सबको भाव विभोर किया एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय गुरदासपुरिया एवं डॉ अनल जीत सिंह ने फाउंडेशन के उदेश्ययो के बारे मे बताया की फाउंडेशन का उद्देश्य सेवा और साहयता है l मानव जीवन मिला है तो उसे समाज सेवा मे लगाकर हम सभी अपने जीवन को सार्थक बनाये l

कार्यक्रम मे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम मे फाउंडेशन के सभी सदस्य सचिव स्वाति झंगी ,मयंक,हर्ष, हिमेश, टीना, तनु शिल्पी, अमृता, अनिकेत, एकलव्य, तुषार, श्रीमती प्रवेश, रेवलीन कपूर शिवा आदि सभी सदस्य मौजूद रहे l फाउंडेशन मे कार्यक्रम के अंत मे फाउंडेशन ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी का आभार व्यक्त किया l

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here