उत्तराखंड न्यूज़: श्यामपुर थाना क्षेत्र में मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन?

0
798

AIN NEWS 1उत्तराखंड: हरिद्वार 23 अगस्त (आईएएनएस)। मंगलवार रात से ही लगातार हो रही बारिश के कारण चंडी देवी मंदिर परिसर के पास में भूस्खलन होने से कई दुकानें वहा पर क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने श्रद्धालुओं की मंदिर में आवाजाही पर रोक लगा दी है। चंडी देवी रोपवे को भी बंद कर दिया गया है।

जैसा आप जानते है इन दिनों बारीश कई जगह पर कहर बरपा रही है इसी कड़ी में उत्तराखंड में बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में अब बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. इन पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है. नदी-नाले भी अब उफान पर हैं. पुलिस-प्रशासन की तरफ से सभी लोगों से अपील की गई है कि वो बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों से भी वो दूर रहें.वहीं ऐसे समय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मॉनसून अभी सक्रिय है. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर अपना रेड अलर्ट जारी किया. सरकार की भी प्राथमिकता है कि होने वाले नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करना और दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाना है. सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here