उत्तर प्रदेश:अधिकारियों की लापरवाही के कारण विभाग को लगाया जा रहा है राजस्व का चूना!

0
1094

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के तहसील लोनी में ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में राजस्व को लाखों का चूना। टोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा की नियमावली की उड़ाई जा रही है धज्जियां। सेक्टर ए, 4 में इनलीगल रेंट एग्रीमेंट पर कराई जा रही है फैक्ट्री संचालित, बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा है अवैध आरो प्लांट, एवं बिना यूपीसीडा की परमिशन के फैक्ट्री की छत पर अवैध मोबाइल टावर भी लगाया हुआ है, यूपीसीडा के पत्र के अनुसार मोबाइल टावर से घातक खतरा उत्पन्न हो सकता है।

आखिर क्या कारण है कि यूपीसीडा के अधिकारी कार्रवाई करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। अभी भी फैक्ट्री इनलीगल रेंट एग्रीमेंट के चल रही है, ( बिना लाइसेंस, आई एस आई मार्का) के पानी का अवैध प्लांट लगा हुआ है और छत पर अवैध मोबाइल टावर खड़ा हुआ है। कि यूपीसीडा द्वारा एक माह की समय सीमा निर्धारित की गई थी परंतु 1 साल बाद भी, न इलीगल रेंट पर चल रही फैक्ट्री बंद हुई ना आरो प्लांट बंद हुआ और ना ही अवैध मोबाइल टावर हटाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here