उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जी-20 शिखर सम्मेलन और आने वाले कई सारे त्योहारों को देखते हुए पूरे जिले में ही धारा 144 लागू कर दी गई है। इस अवधि में कोई भी आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं हो सकेगा। धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि निकालने पर भी पूरी तरह से पाबंदी होगी।एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने मिडिया को बताया कि आगामी जी-20 सम्मेलन के साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा, बारावफात, गांधी जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती के साथ ही कई सारे प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं।
#PoliceCommissionerateGhaziabad
गाजियाबाद के समस्त थाना क्षेत्रों में शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से #GhaziabadPolice द्वारा पैदल गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही हैं।@Uppolice pic.twitter.com/pJvN2hM2Qd
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) September 2, 2023
जान ले एलईडी स्क्रीन पर यूपी के विकास को देखेंगे आगंतुक
जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमान भी एलईडी स्क्रीन पर ही उत्तर प्रदेश के विकास को देखेंगे। नगर निगम की ओर से जी-20 रूट पर भी जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इस पर गाजियाबाद के विकास को ही विशेष रूप से चलाया जाएगा। यहां आठ सितंबर से ही विदेशी मेहमान आना शुरू हो जाएंगे। जबकि उनका स्टाफ छह सितंबर से ही आना शुरू होंगे। विदेशी स्टाफ हिंडन एयरपोर्ट पर ही आएगा। ऐसे में अधिकारियों को जी-20 रूट का काम पूरा करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में सभी अधिकारी भी नियमित निगरानी कर रहे हैं। शनिवार के महापौर सुनीता दयाल ने जी-20 सम्मेलन रूट का भी निरीक्षण किया।