उत्तर प्रदेश:गाजियाबाद जिले में चोटी काटने का आरोप की नहीं हुई पुष्टि: पुलिस ने दर्ज की FIR!

0
436

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने एक युवक से मारपीट करने और उसकी चोटी काट देने का एक मुकदमा दर्ज किया है। युवक की चोटी काटने का आरोप तीन युवकों पर लगा है, जिसमें दो युवक मुस्लिम हैं। हालांकि पुलिस जांच में अभी तक चोटी काटने की बात की तो पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने इस मामले में केवल मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।सैन विहार निवासी राजकुमार ने थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में ही छोटा बाबू और अमर के खिलाफ IPC सेक्शन – 323, 504 और 153ए में एक मुकदमा दर्ज कराया है। राजकुमार के अनुसार, इन तीनों युवकों से कुछ बात को लेकर ही मेरा विवाद हो गया था। उसी वक्त ही थाने में ही इसकी एक शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ लोगों के कहने पर इस मामले में थाने में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में ही मैंने समझौता कर लिया था।

इस पूरे मामले में राजकुमार ने बताया, मुझे ज्यादा चोट होने की वजह से मैं अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। लेकीन 3 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे मैं घर के बाहर ही टहलने निकला तो इन तीनों आरोपियों ने घेरकर लाठी-डंडों से मेरी मारपीट की और मेरी चोटी भी काट दी। मुझे गंभीर चोटें आई हैं और मेरी धार्मिक भावनाएं भी काफ़ी ज्यादा आहत हुई हैं।

उधर, इस पूरे मामले में ही एसीपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित राजकुमार उर्फ राजू ने अपने ही पड़ोसी व अन्य लोगों पर उसके साथ मारपीट करने और चोटी काटने का आरोप लगाया है। वादी की तहरीर पर हमने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप की जांच से इस मामले में चोटी काटने वाली बात सत्य प्रतीत नहीं हो रही है। लेकीन अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here