उत्तर प्रदेश:गाजियाबाद में डीजीपी एक्शन डायल – 122 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर लगेगे बॉडी वॉर्न कैमरे!

0
488

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की मनमानी और दुर्व्यवहार को देखते हुए जिले में डीजीपी और मुख्यमंत्री के निर्देश से एक बेहद एहम फैसला लिया गया है। यहां दिए गए निर्देश के मुताबिक अब शहर में तैनात पुलिसकर्मियों पर सीसीटीवी से पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। इस फैसले से पुलिस द्वारा किये गए कार्य पर अधिकारीयों की हर वख्त पैनी नजर रहेंगी।

जाने पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों की पैनी नजर 

डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों का काम किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत समय से मौके पर जाकर पीड़ित को पुलिस सहायता प्रदान करना है। लेकिन हाल ही में पीआरवी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों द्वारा उगाही और लोगों से दुर्व्यवहार के मामले भी काफी सामने आए हैं, जिसके चलते डीजीपी ने डायल-12 के सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे से लैस करने के अपने निर्देश दिए हैं। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने डीजीपी के इस निर्देश के अनुसार बॉडी वार्न पहनने भी शुरू कर दिए हैं। पुलिस के पास फिलहाल 90 बॉडी वार्न है।

जाने बॉडी वार्न के लिए बजट तैयार

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद में डायल-112 की कुल 58 चार पहिया पीआरवी और 62 दोपहिया पीआरवी संचालित हो रही है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मौजूद बॉडी वार्न कमरों की गिनती और उनकी हालत जांची जा रही है। बॉडी वार्न कैमरे और थानों के लिए सीसीटीवी कैमरे खरीदने के लिए एक बजट तैयार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here