AIN NEWS 1 Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर भी भारत आ गई है। एक वीडियो में सोनिया अख्तर सोशल मीडिया के जरिए ही सामने आया है। जिसमें वह साफ़ साफ़ बोल रही है कि चाहे उनको कोई 10 करोड़ रुपए का ऑफर दें, लेकिन वह स्वीकार नहीं करेंगी। वह यहां से केवल अपने पति को लेकर जाएगी। यह उनकी और उनके बेटे की पूरी जिंदगी का सवाल है।
जान ले”उसने मुस्लिम धर्म अपनाया था या नहीं”
सोनिया अख्तर का इस मामले में कहना है, “इस मामले में जांच चल रही है और बहुत जल्द सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। डीसीपी मैडम ने सौरभ कांत तिवारी को भी बुलाया और उससे भी पूछताछ की। जिसमें सौरभ कांत ने भी बताया कि उसने मुस्लिम धर्म अपनाया था और मुझसे शादी भी की थी। हमारा एक बच्चा भी है।”
उसने कहा उसको मेरा साथ निभाना ही पड़ेगा
सोनिया ने आगे भी कहा, “जब इतनी सब बात है तो मुझे उन्हे लेकर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा हैं। मुझे कोई एक करोड़ की जगह 10 करोड़ रुपए पर देंगे, तब भी मैं सौरभ कांत तिवारी को तलाक नहीं दूंगी और ना ही मैं उसको किसी भी प्रकार से छोड़ने वाली हूं। मैं उसके साथ ही रहूंगी। मैंने उसके साथ में शादी किया है। ओर उसको मेरा साथ निभाना ही पड़ेगा।
सीमा हैदर की राह पर सोनिया अख्तर
बांग्लादेशी महिला बोली- चाहे कोई 10 करोड़ रुपए दें, फिर भी ग्रेटर नोएडा से लेकर जाऊंगी अपना पति, Video #SoniaAkhtar #GreaterNoida #SeemaHaider #Ainnews1
Translate post pic.twitter.com/V8Ceemt3ft
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) August 25, 2023
जान ले “छोटा-मोटा हंगामा करके ही वापस लौट गई थी सोनिया अख्तर
सूरजपुर थाना क्षेत्र में ही स्थित शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसायटी में सौरभ कांत तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। सौरभ कांत तिवारी की बीवी एक सरकारी टीचर है और उनके 20 साल का बेटा भी है। सोसाइटी के लोगों ने ही बताया कि अब करीब 2 महीने पहले सोनिया अख्तर अपने बेटे को लेकर वहां पहुंची थी। ओर उन्होंने यहां पर अपने पति को अपनें साथ वापस ले जाने के लिए छोटा-मोटा हंगामा भी किया, लेकिन बाद में वह अचानक से ही यहां से चली गई थी। उसके जाने से सोसाइटी में चर्चा है कि कुछ आश्वासन मिलने के बाद ही सोनिया अख्तर वापस चली गई होगी, लेकिन जब उसका पति वापस नहीं लौटा तो वह दोबारा से अपने बच्चों को लेकर ही गौतमबुद्ध नगर पहुंची। अब दोबारा से सोनिया अख्तर अपने पति को अपनें साथ लेने वापस आई है। सोनिया ने पुलिस से कहा है कि वह अपने पति को वापस लेकर ही जाएंगी।
इस दौरान पुलिस ने कहा- अभी यह मामला संज्ञान में आया
इस पूरे मामले में सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का भी कहना है कि सोनिया अख्तर का मामला अभी अभी उनके संज्ञान में आया है। वैसे तो वह 2 महीने पहले भी आई थी, इसके बारे में तो उनको कोई भी जानकारी नहीं है। फिलहाल इस मामले में नोएडा पुलिस की महिला स्पेशल टीम अपनी जांच कर रही है। जांच के आधार पर ही आगे इस मामले में कोई एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल के लिए बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर नोएडा पुलिस की निगरानी में ही है।
जान ले इन दोनों की उम्र में लगभग 15 वर्ष का फर्क
इनसे पूछताछ के दौरान सौरभकांत ने पुलिस को बताया कि उसने अपने से जानबूझकर मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया था, उसको तो जबरदस्ती मुस्लिम बनाया गया था। उसका धर्म तो परिवर्तन हुआ और उसने फिर सोनिया अख्तर से निकाह भी पढ़वाया गया था। दोनों का निकाह 14 अप्रैल 2021 को ही हुआ। यह निकाह बांग्लादेश के रीति-रिवाज के साथ हुआ था। सौरभकांत और सोनिया की उम्र में भी करीब 15 वर्ष का फर्क है।
वह दोनों ही एक कंपनी में करते थे काम
सोनिया अख्तर भी लगातार पुलिस से यही बात कह रही है कि उस समय सौरभकांत ने किसी भी जोर जबरदस्ती में निकाह नहीं किया था। उसने उसके साथ में लव मैरिज की थी। यह सौरभकांत तिवारी एक आईटी कंपनी में काम भी करता है। वह इस कंपनी की तरफ से ही बांग्लादेश अपनी नौकरी के लिए गया था। इस दौरान ही इन दोनों की मुलाकात हुई। बताया तो यह जा रहा है कि जिस कंपनी में सौरभकांत तिवारी काम किया करता था, उसी कंपनी में ही सोनिया अख्तर भी काम किया करती थी।
यहां जान ले सौरभकांत का बड़ा बेटा 20 और छोटा बेटा एक साल का
सोनिया अख्तर का आरोप यह भी है कि सौरभकांत ने अपनी पहली शादी को उससे छुपाते हुए उससे निकाह किया। इसकी सारी फोटो उसके पास उपलब्ध है। सोनिया अख्तर ने अपनी शादी के सबूत भी नोएडा पुलिस को दिखाएं हैं। इसके बाद पुलिस ने इस सौरभकांत से पूरी पूछताछ की। अभी तक की जांच में यह पता चला है कि सौरभकांत की पहली बीवी के साथ उसके बेटे की उम्र 20 साल है और सौरभ कांत की दूसरी बीवी यानी कि सोनिया अख्तर के बेटे की उम्र अभी केवल एक वर्ष है।