उत्तर प्रदेश:लव जिहाद अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है…इमरान ने राहुल बनकर हिंदू छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया!

0
1058

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में फिर एक लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। यहां पर इमरान नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर राहुल गुर्जर के नाम से अपनी फर्जी आईडी बनाकर एक हिंदू लड़की से पहले दोस्ती कर ली। इसके बाद वह इस नाबालिग छात्रा को साथ लेकर शहर के बुध बाजार एरिया के एक होटल में भी जा पहुंचा। लेकीन लड़के और लड़की की आईडी दोनो अलग -अलग समुदाय से होने के कारण वहां लोगो को शक हुआ। इसके अलावा यह लड़की भी नाबालिग थी। इसलिए होटल के स्टाफ ने इनको रूम देने से मना कर दिया। ज्यादा शक होने पर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी। इसी दाैरान कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी होटल में पहुंच गए और पुलिस को वहा पर बुला लिया। पुलिस ने जब इस यूवक से पूछताछ की तो राहुल गुर्जर बना हुआ युवक सच में इमरान निकला। पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ थाने ले आई। जबकी उसके साथ होटल में पहुंची लड़की अमरोहा की रहने वाली है और वह 12वीं की छात्रा है।

बता दें छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट में ही दर्ज हुआ केस

पकड़ा गया यह यूवक इमरान मुरादाबाद में छजलैट का ही रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की ही सूचना पर कोतवाली पहुंचे लड़की के भाई ने आरोपी के खिलाफ अपनी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर अगवा करने, छेड़खानी करने और पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला भी दर्ज कराया है।

उसने होटल में इस लड़की से कहा था के में फर्जी आईडी दे रहा हूं

इमरान ने उस लड़की को अपना नाम राहुल गुर्जर ही बताया था। लेकीन होटल पहुंचने पर जब इसकी आईडी देने की बारी आई तो उसने लड़की को एक नई कहानी सुना दी। बोला- मैंने इमरान नाम से भी एक फर्जी आईडी पहले से ही बनवा रखी है। ताकि होटल में उसकी पहचान उजागर नहीं हो। इसलिए मैं होटल में कई बार असली आईडी की जगह इमरान नाम की ही फर्जी आईडी दूंगा। इस लड़की ने भी उसकी इस बात पर पूरा विश्वास कर लिया था। जबकि वास्तव में वह इमरान था और उसकी वो असली आईडी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here