उत्तर प्रदेश:संभल मे एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में भाई के साथ शामिल थी भाजपा पदाधिकारी, अब मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार!

0
484

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में अपने भाई के साथ नाबालिग लड़की के अपहरण करने के मामले में वांछित चल रही भाजपा की जिलामंत्री मीनाक्षी सागर को अब मुरादाबाद पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उनके खिलाफ़ वारंट जारी होने पर भी न्यायालय में पेश न होने पर इस भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए थे।इस पूरे मामले में पार्टी की छवि को देखते हुए जिलाध्यक्ष ने इस मामले की रिपोर्ट को पार्टी हाईकमान, संगठन को भेजने की बात भी कही है। चंदौसी के ही आवास विकास कॉलोनी मयूर विहार काॅलोनी निवासी मीनाक्षी सागर भाजपा की ही जिला मंत्री है और वह एक डिग्री कॉलेज में संविदा पर प्रवक्ता के तौर पर नियूक्त है।

रविवार को ही मुरादाबाद पुलिस उसके आवास पर आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बताया कि मीनाक्षी सागर के भाई ने 2006 में ही मुरादाबाद से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था। इस पूरे प्रकरण में मीनाक्षी सागर भी अपने भाई के साथ ही थी।उसी की मदद से ही इस किशोरी को अगवा किया गया था। इस पूरे मामले में लड़की के परिजनों ने भी मुख्य रूप से मीनाक्षी सागर, उसके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे की सुनवाई मुरादाबाद न्यायालय में अभी चल चल रही थी। मगर न्यायालय में पेश होने के लिए कई बार उसे नोटिस भी जारी हुआ।

इसके बाद कोर्ट से ही उनके नाम का वारंट जारी हुए पर भाजपा पदाधिकारी ने कोर्ट में अभी तक आत्मसमर्पण नहीं किया। लेकीन अब न्यायालय के आदेश की अवहेलना में उसके खिलाफ मे गैर जमानती वारंट जारी हो गए।

इस पूरे प्रकरण में रविवार को चंदौसी पहुंची पुलिस मुरादाबाद पुलिस को मीनाक्षी सागर आवास विकास के मयूर विहार स्थित उनके आवास पर ही मिल गई। इसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई और मुरादाबाद न्यायालय में उनको पेश किया।

इस सब के बाद पार्टी से छिन सकता है उनका पद

किशोरी के अपहरण प्रकरण में हुई गिरफ्तारी के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने उसकी रिपोर्ट को हाईकमान को भेजने की बात भी कही है। पदाधिकारी इस पूरे मामले में बोले, इससे हमारी पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा। उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की भी बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here