उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में बैंडबाजों के साथ दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे मियां को रास्ते से ही पुलिस ले गई, साथ आए बराती भी हवालात में डाले?

0
721

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सिर पर सहरा और बदन पर चमचमाता सूट पहनकर हाथरस का एक युवक जब अपनी दुल्हन लेने निकला तो उसके लाव-लश्कर में कोई भी कमी नहीं थी। अपने हाथों में मेहंदी सजाए हुए दुल्हन भी दूल्हे के इंतजार में बैठी हुई थी। लेकिन रास्ते में ही दुल्हे को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके साथ में चल रहे बराती भी यह माजरा नहीं समझ पाए।

जान ले चोरी का आरोपित निकल गया दूल्हा

थाने में जाकर पता चला कि चोरी के आरोप में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी शादी का हवाला देते हुए बरातियों ने पुलिस से हाथ जोड़कर उनसे गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। अलीगढ़ में दुल्हन पक्ष को जब इस मामले की पूरी जानकारी हुई तो उनकी सारी खुशियां ही काफूर हो गईं। गीत-संगीत का जो दौर चल रहा था अचानक बंद हो गया। घर में एक प्रकार का सन्नाटा छा गया।

जान ले कुछ दिनों पहले शराब की पेटीया हुई थी चोरी

इस पूरे मामले में चोरी की घटना 18 अगस्त को एक शराब के ठेके में हुई थी। आरोपितों ने इसका ताला तोड़कर शराब के कुल 35 पेटी चोरी किए थे। उसके सेल्समैन ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत भी कराया था। शनिवार को भी उसी ठेके के पास वाली एक कैंटीन में चोरी का प्रयास हुआ था। लेकीन इस दौरान पुलिसकर्मियों के गश्त पर होने के चलते ही बदमाश बिना चोरी किए ही भाग गए थे। मगर इस बार भागने के दौरान एक बाइक व मोबाइल फोन उनका वहीं मौके पर ही रह गया। पुलिस ने इस बाइक नंबर व मोबाइल की काल डिटेल से आरोपितों की पहचान भी की।

इस पूरे मामले में एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि अकराबाद क्षेत्र में चोरी व चोरी के प्रयास की दो बार घटनाएं हुई थीं। इसमें कोई फैजल का नाम सामने आया। इसकी ही निशानदेही पर शराब की पेटी व बोरे में भरा हुआ तंबाकू भी बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here