AIN NEWS 1: भारत देश की पहली रीजनल रैपिड रेल के कॉरिडोर से गाजियाबाद में चोरों ने लगभग 955 मीटर इसका तार ही चुरा लिया। इससे रेल लाइन के सभी सिग्नल बंद हो गए। और करीब 20 घंटे तक रैपिड रेल की टेस्टिंग और परिचालन इस वजह से पूरी तरह बंद रहा। बाद में इसमें नया तार जोड़कर इसे पहले की तरह सुचारू किया गया। इस मामले में सिग्नल कंपनी के मैनेजर ने थाना मुरादनगर में एक FIR भी दर्ज कराई है। बता दें कि रैपिड रेल के फर्स्ट फेज का उदघाटन करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना भी प्रस्तावित है।
जाने यह साहिबाबाद-गाजियाबाद के बीच ही हुई चोरी
बता दें दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर सिग्नल का काम अभी एलस्टॉम कंपनी को मिला हुआ है। और इस कंपनी के मैनेजर दुष्यंत कुमार ने एक FIR में बताया है कि एक अप्रैल की रात में ही चोरों ने लगभग 995 मीटर LTE पॉवर केबल को चोरी कर लिया। ये केबल साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन से गाजियाबाद की तरफ 1200 मीटर दूरी पर ही लगा हुआ था । पिलर नंबर 137 से 145 और 178 से 181 के बीच से ही ये पूरा केबल चुराया गया है। इसके साथ ही चोरों ने वायरलैस पॉवर केबल और बीकॉन डेटा केबल को काटकर अलग किया और इसे खुर्द-बुर्द भी कर दिया है।
इस मामले में मुरादनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
दो अप्रैल की सुबह को जब लाइन में सिग्नल की प्रॉब्लम हुई, तब इंजीनियरों की टीम पूरे ट्रैक को चेक करने के लिए निकली। इसके बाद पता चला कि करीब 955 मीटर तार यहां से चुरा लिया गया है। और कई जगह से इस तार में कट भी मिले हैं। मैनेजर दुष्यंत कुमार ने मंगलवार रात इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मुरादनगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि इस कॉरिडोर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर APS कंपनी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। और यह पूरा कॉरिडोर जमीन से कम से कम 30 से 100 फुट की ऊंचाई पर पिलर पर ही बना है। इसके बावजूद भी चोरों ने काफ़ी शातिराना तरीके से इस चोरी को अंजाम दिया है।
जाने इससे पहले भी चुराई थीं लगभग 1100 प्लेटें
बीते दिनों रैपिड रेल कॉरिडोर से पटरी में प्रयोग होने वाली लगभग 1100 प्लेटें भी चोरी कर ली गई थीं। लिंक रोड थाने में अपूर्वा कृति इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एचआर एडमिन हेड सुनील सोलंकी ने भी एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस इंजीनियरों ने जब 2 और 7 मार्च को साइट का निरीक्षण किया तो उन्हें यहां पर 1100 प्लेटें कम मिलीं।
जान ले इस ट्रेन का पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते है पहले फेज का उदघाटन
ज्ञात हो दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर लगभग 82 किलोमीटर लंबा है। इस पर काफ़ी तेजी से निर्माण कार्य जारी है। इसका पहला फेज गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक है। इसकी दूरी 17 किलोमीटर है। पहले पेज में कुल 5 रैपिड रेल स्टेशन हैं। इस फेज पर ज्यादातर काम अभी पूरा हो चुका है। रैपिड रेलों की टेस्टिंग प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। चार दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र इसका निरीक्षण करने गाजियाबाद आए थे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस पहले फेज पर रैपिड रेल का संचालन शुरू कर सकते हैं।