उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के चक्कर में एक युवक की हुई मौत !

0
392

Table of Contents

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के चक्कर में एक युवक की हुई मौत !

डेंगू  ने पहले दिल्ली में दस्तक दी ऐसे में डेंगू को देखते हुऐ दिल्ली सरकार इसके लिए समय-समय पर दवाई का छिड़काव कराती है। साथ ही साथ प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को डेंगू से बचने का भी उपाय बताती है।और अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को बाढ़ से राहत मिली तो अब डेंगू ने दस्तक दे दी है।डेंगू को लेकर गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है, यहां डेंगू से पीड़ित होने के चलते 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद गाज़ियाबाद जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की है। बता दे कि गाजियाबाद के राजनगर निवासी डेंगू पीड़ित युवा उद्दमी की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। आपको बता दे कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डॉक्टर ने दी जानकारी                         
अस्पताल के डॉक्टर अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि आयुष गोयल 21 साल की उर्म थी तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब आयुष गोयल को अस्पताल मे भर्ती कराने से पहले उसकी जांच करवाई गई और फिर जाचं के रिपोर्ट में डेंगू एनएच-1 पॉजिटिव आयी थी। साथ ही डॉक्टर ने बताया कि वह मल्टीपल ऑर्गन सिंड्रोम से पीड़िता थे।
बता दें कि राजनगर में मृतक के घर से सटे 50 घरों में डेंगू के बारे में सर्वेक्षण किया जाएगा और फॉगिंग भी कराई गई है तथा यह पूरे जिले में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज डेंगू के दो और मामले सामने आए। बारिश के चक्कर में दिन पर दिन डेंगू के केस बढ़ते जा रहे है वही भारतीय जनता पार्टी के नेता और मृत आयुष गोयल के मामा संजीव गुप्ता ने  बताया कि आयुष 27 जुलाई को अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए थे जहां उन्हें बुखार महसूस हुआ और उन्होंने वहां से दवा ली। और फिर बुखआर कम हुआ थोड़ा लेकिन फिर थोड़ी देर में बुखार तेज हो गया संजीव गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद लौटने पर आयुष की प्लेटलेट संख्या की भी जांच की गई जो लगभग 1.25 लाख पाई गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दे कि  अक्सर डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही लोगों को अपना शिकार बनाता है। ऐसे में आप सभी सबसे पहले आसपास की जगहों पर बिल्कुल भी गन्दा पानी इकठ्ठा न होने दें। दिन में एक बार घर और बाहर की सफाई अवश्य करें। साथ ही सोते समय हमेशा मछरदानी को उपयोग में लाए। पानी की टंकी, कूलर आदि की नियमित रूप से सफाई करें। ध्यान रहे सावधानी ही डेंगू का असली बचाव है। जितनी अपने आसपास की जगहों को  साफ- स्वाच्छा रखोगे ऊतना ही आप अपनी बचाव कर पाओगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here