AIN NEWS 1: दिल्ली-एनसीआर के शहरों में कोरोना संक्रमण अब काफ़ी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में नोएडा में कुल 114 और गाजियाबाद में कुल 108 नए मरीज मिले हैं। एक दिन में इतने सर्वाधिक मरीज पिछले एक साल में आज ही मिले हैं। बता दें स्वास्थ्य विभाग ने जैसे ही जांच दोगुनी बढ़ाईं, वैसे ही मरीज भी दोगुने मिल गए हैं। इससे साफ़ साफ़ स्पष्ट है कि संक्रमण लगातार फैल रहा है।
अब 13 दिनों में 474 मरीज तो केवल गाजियाबाद में मिले
गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ही, बीते 24 घंटे में 1011 RTPCR और 1495 एंटीजन की जांचें हुईं। इसमें से 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यहां अब कोरोना के एक्टिव केस कुल 309 हो गए हैं। इसमें 24 मरीज तो अस्पतालों में ही भर्ती हैं और 262 मरीज होम आइसोलेशन में अपना ईलाज करा रहे हैं। अप्रैल माह के 13 दिनों में अब तक कुल 474 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जबकि मार्च में 428 मरीज ही मिले थे।
चूके जांच पड़ी थी बंद
गाजियाबाद में आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच रोजाना करने का टारगेट करीब 7400 तक है। इसके सापेक्ष बीते 24 घंटे में मात्र 2500 मरीजों की जांच हुई है। वरना इससे पहले तक रोजाना सिर्फ यह 1000-1200 कोरोना जांच ही हो रही थीं। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई, वैसे ही मरीज भी दोगुने हो गए। गाजियाबाद में फिलहाल कोरोना की ट्रू नेट जांच तो बंद पड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग यदि टारगेट के अनुसार रोजाना जांच करे तो कोरोना मरीजों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।
अब नोएडा में ही 400 के नजदीक पहुंचे एक्टिव केस
गाजियाबाद से सटे नोएडा जिले में 24 घंटे में कोरोना के कुल 114 नए मरीज मिले हैं। यहां अब एक्टिव मामलों की संख्या 396 तक पहुंच गई है। इसमें 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती बीते 24 घंटे में 1727 लोगों की ही कोरोना जांच हुई थी, जिसमें 114 नए केस आए। मेरठ में भी बुधवार को कोरोना के कुल 16 मरीज मिले थे।