उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने 13 करोड़ रुपए की शराब की बोतलों को किया नष्ट !
यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और लगभग 13 करोड़ रुपए की एक्सपायर हो चुकी शराब की बोतलों को नष्ट किया है। आपको बता दे कि यह शरब डासना स्थित वेयरहाउस में जमा की गई थी। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। अधिकारियों के मुताबिक, ये शराब अगर नष्ट नहीं की जाती और मार्केट में पहुंच जाती तो ग्राहकों को काफी नुकसान पहुंचा सकती थी, और शराब की कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है आपको बता दे कि आबकारी विभाग ने यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड की शराब की 9500 पेटी यानी 90 हजार लीटर को नष्ट करवाया है।
सूत्रों के अनुसार ये बताया जा रहा है कि पूरे गाजियाबाद से 2019-2020 के समय पुरानी शराब को अपने डासना स्थित वेयरहाउस में रखा था। पुरी तरह से शराब को नष्ट कर दिया गया है।
2 साल पुरानी थी शराब
गाजियाबाद से 2019-2020 के समय पुरानी शराब को अपने डासना स्थित वेयरहाउस में रखा था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दो साल पहले यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी का बिक्री लाइसेंस रद्द हो गया था। तब से ये शराब डासना स्थित वेयरहाउस में रखी थी। शराब का दुरुपयोग न हो, इसलिए इसको शुक्रवार को रोलर से नष्ट किया गया है। इनमें सभी अंग्रेजी ब्रांड की बोतल थीं। जिनकी कीमन 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये की थी। बता दे कि नष्ट की गई इस शराब की कीमत करीब 13 करोड़ थी।