उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 24 करोड़ खर्च करके तैयार हुआ गोरखनाथ थाना, अब सीएम Yogi करेंगे इसका उद्घाटन, इसमें होगी कई हाईटेक सुविधाएं!

0
1060

AIN NEWS 1 गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पहला हाईटेक गोरखनाथ थाना बनकर अब तैयार हो चुका है। इस थाने को उन सभी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है, जो कि एक हाईटेक थाने में होनी ही चाहिए। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर आवास के पास मे स्थित गोरखनाथ थाना काफी ज्यादा जर्जर हो चुका था। अब इस थाने को लगभग 24 करोड़ की लागत से एक बहुत बड़ा हाईटेक थाने में तब्दील कर दिया गया है। डेढ़ साल पहले ही इस थाने की भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने ही रखी थी।दरअसल गोरखनाथ थाने को कुछ खंभों और गुंबद के साथ मे एक भव्य मंदिर जैसा बड़ा स्वरूप देकर ही बनाया गया है। इस थाने की सभी सुविधा पूरी तरीके से हाईटेक की गई है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कच्छ, 200 सिपाहियों के लिए इसमें बैरक शस्त्रागार, मालखाना, आगतुक कच्छ, कार्यालय प्रभारी निरीक्षक कच्छ, एसआई रेस्ट रूम के साथ ही 20 महिला सिपाहियों के लिए भी अलग से रेस्ट रूम वॉच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सभी हाईटेक सुविधाएं मौजूद होंगी।

जाने ये PWD ने तैयार कराया है पूरा थाना

इस पूरे थाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई थी। और मात्र डेढ़ सालों में ही यह थाना बनकर पूरी तरह तैयार हो गया। 4 फ्लोर के साथ थाने को पूरी तरह से सेंट्रलाइज एयर कंडीशन भी बनाया गया है। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में कोई सेंध ना लग पाए, इसके लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती भी इस की मंदिर सुरक्षा में कराई गई थी। अब यह स्पेशल फोर्स भी इसी थाने में ही तैनात रहेगी। वहीं जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस थाने का उद्घाटन भी कर के इसका संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here