उत्तर प्रदेश के सभी छोटे शहरों में अब नए सिरे से ही होगा सर्वे, योगी सरकार ने लिया महत्त्वपूर्ण निर्णय!

0
534

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सभी छोटे शहरों में उनकी जरूरतों के हिसाब से ही सड़क, लाइट और पार्क की सुविधा देने जा रही है। ये सभी काम अटल मिशन फॉर रिजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना (अमृत-दो ) के अन्तर्गत ही कराए जाएंगे। सभी निकायों से इसके लिए एक सर्वे कराते हुए उनसे प्रस्ताव मांगा गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग करते हुए इन सभी कामों को समय से कराया जा सके।केंद्र सरकार ने प्रदेश के निकायों में अमृत-दो योजना में जरूरी सुविधाएं देने के लिए सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगा है। उत्तर प्रदेश में 26000 करोड़ रुपये की लागत से यह विकास के काम होने तय हैं। अमृत एक में अभी विभिन्न शहरों में काम हो भी चुका है, लेकिन कई ऐसे भी निकाय हैं। जो या तो नए बने हैं या फिर उनका विस्तार अभी हाल में हुआ है। वहां अभी और भी विकास के कई जरूरी काम होने हैं।

नगर विकास विभाग ने इसीलिए सभी निकायों से प्रस्ताव भी मांगा है।अमृत दो में निकाय चुनाव से पहले नवंबर 2022 में प्रस्ताव तैयार कराते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक में ही यह प्रस्ताव पास कराते हुए केंद्र सरकार को भेजे भी जा चुका है। इसके बाद निकाय चुनाव के चलते यह नए प्रस्तावों को तैयार करने का काम अभी रुक गया था। जैसा कि आप जानते है निकाय चुनाव अब समाप्त हो गया है। इसीलिए बचे हुए निकायों का प्रस्ताव तैयार कराने का यह काम शुरू किया गया है। नगर विकास विभाग चाहता है कि सभी निकायों में लोगों को उनकी जरूरत के आधार पर सुविधाएं मिले, जिससे आपका शहर साफ-सुथरा रहे और केंद्रीय मानक के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी को इसके लिए पुरस्कार मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here