AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के लिए ही समय नहीं मिलने की बात कहकर एक एसआई ने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया। वह क़रीब तीन साल पहले सैमसंग कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की अपनी 94 हजार रुपये की नौकरी को छोड़कर यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उधर, इस एसआई के नौकरी छोड़ने का यह मामला मंगलवार को काफ़ी ज्यादा सुर्खियों में रहा।यूपी के ही अलीगढ़ जनपद के गोंडा गांव के रहने वाले विनोद शर्मा इंजीनियरिंग करने के बाद से सैमसंग कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस में एसआई की भर्ती के लिए भी तैयारी की और वर्ष 2020 में वह एसआई भर्ती हो गए। ट्रेनिंग के लेने के बाद बागपत जिले में उनकी तैनाती हो गई और वह कई जगह के चौकी प्रभारी भी रहे। लेकीन पुलिस की इस नौकरी में अधिक व्यस्तता के कारण से ही वो अपने परिवार के लिए समय नहीं मिलने पर एसआई विनोद शर्मा ने मात्र तीन साल बाद ही नौकरी छोड़ने का मन भी बनाया और अपना इस्तीफा एसपी अर्पित विजयवर्गीय को सौंप दिया। जिसमें उन्होंने साफ़ कहा कि परिवार के लिए कम समय मिलने से वह परेशान हैं । एसआई विनोद शर्मा का कहना है कि इस्तीफा देने के बाद भी वह तीन दिन की छुट्टी पर गांव आ गए हैं। इस्तीफा मंजूर होने के बाद वो कोई प्राइवेट नौकरी करेंगे।
इस पूरे प्रकरण में छुट्टी नहीं मिलने के कारण नौकरी छोड़ने की चली चर्चा
एसआई विनोद शर्मा के इस्तीफा देने के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने छुट्टी नहीं मिलने के कारण ही अपना इस्तीफा दिया है। जिसको लेकर विनोद शर्मा ने बातचीत में कहा कि छुट्टी की कोई भी बात नहीं है और वह केवल अपने परिवार के लिए समय चाहते है, इसलिए यह इस्तीफा दिया है। एसपी को दिए इस्तीफे में भी उन्होंने यही कारण स्पष्ट लिखा है।
एसआई ने परिवार के लिए समय नहीं मिलने का कारण बताकर ही यह इस्तीफा दिया है। जिसमें एसआई और उसके परिवार वालों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे कि वह किसी के दबाव में तो यह इस्तीफा नहीं दे रहे। इसके बाद ही यह फाइल शासन को भेजी जाएगी और वहां से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – अर्पित विजयवर्गीय, एसपी