उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में ठगी के 1 करोड़ का मामला, पहले शादी की फिर तीन गाड़ियां खरीदी?

0
658

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को लोगो को विदेश भेजने और एयरलाइंस कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ही ठगने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में खुलासा हुआ कि बेटी ने quikr.com से किसी तरह से बेरोजगारों का रॉ डेटा इकट्ठा करके उसने सैकड़ों लोगों को ठगा ।

इन मां-बेटी से मिले कई फर्जी डॉक्यूमेंट्स 

गाजियाबाद में वेव एग्जीक्यूटिव फ्लोर्स, वेव सिटी में ही रहने वाले अनिमेश प्रसाद ने 18 सितंबर को पुलिस से अपनी शिकायत की जिसमे अनिमेश के मुताबिक, इंडियन एयरलाइंस में जॉब दिलाने के नाम पर उनसे करीब एक करोड़ रुपया ठग लिया गया। पुलिस ने अब इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया और तुरंत ही चार टीमें बनाकर इसकी जांच शुरू की ।

पुलिस ने इस पूरे केस में शुक्रवार को नेहा शर्मा और उसकी मां सुदेश देवी को गिरफ्तार भी कर लिया। ये दोनों ही ईस्ट दिल्ली में खिचड़ीपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं। इनसे दो मोहर, 9 बारकोड, कस्टमर्स की 35 पेज की लिस्ट, 4 फर्जी जॉइनिंग लेटर 16 आधार-पेन कार्ड, एयर इंडिया के कुछ फार्म और 50 हजार रुपए नकद राशि भी बरामद किए।

इन्होंने Quikr का खुद को अधिकारी बताकर सैकड़ों लोगों को ठगा

पुलिस पूछताछ में नेहा शर्मा ने उन्हे बताया, ‘साल 2020 में एक जॉब के लिए मैं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) दिल्ली के पास एक ऑफिस पर गई थी। इस ऑफिस में गुरमीत मैम और विकास पटेल ही बैठते थे। मैंने उन्हें अपना इंटरव्यू दिया । इनके ऑफिस गुरुग्राम, महिपालपुर दिल्ली और नोएडा में भी हैं। इंटरव्यू के बाद विकास ने मुझे मयूर विहार फेज-1 दिल्ली स्थित एक फ्लाई एविएशन नामक ऑफिस में जॉब पर रख लिया था।

मुझे वहा पर बताया गया कि ये कंपनी लोगों को एयर इंडिया, एयरपोर्ट अथॉरिटी और विदेशों में नौकरी दिलाने का काम किया करती है। हर दिन उनके कस्टमर को कॉल करने पर मुझे रोजाना 700 रुपए देने की बात कही गई । विकास ने मेरे मोबाइल नंबर को भी AD POST पर ऑनलाइन जोड़ दिया था। इसके बाद मैंने उनसे quikr.com से डाटा उठाकर बेरोजगार लोगों को मैने कॉल करनी शुरू कर दी। मैं खुद को क्विकर का अधिकारी बताकर जॉब फाइल की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ही पैसा मांगने लगी । ‘ठगी के एक करोड़ रुपए से इस युवती ने सबसे पहले तो अपनी शादी की। फिर पति को इसने तीन गाड़ियां खरीदवाईं और बाकी बचे हुए रुपयों से उसने अपनी मां का इलाज कराया। ये युवती जब तक पुलिस के हाथ आई, तब तक उसके पास सिर्फ 50 हजार रुपए ही बचे थे।

पीड़ित को इंडियन एयरलाइंस का एक फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाकर पूरे 98 लाख ऐंठे

इस पूरे मामले में ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया, अप्रैल-2021 में quikr.com के जरिए नेहा शर्मा की बातचीत अनिमेश प्रसाद से हुई थी। अनिमेश एयरलाइंस कंपनी में जॉब के लिए ही ट्राई कर रहे थे। नेहा ने अपनी बात चीत में पहली बार अनिमेश से कहा कि मैं इंडियन एयरलाइंस से बोल रही हूं। मैंने आपका प्रोफाइल चेक किया है। आप यहां सलेक्ट हुए हैं। प्रोसेसिंग फीस के लिए आपको यहां पर 2 हजार रुपए देने होंगे।

इसके बाद नेहा ने अनिमेश को उसके इंटरव्यू के लिए दिल्ली में बुलाया। वहां उसे बताया कि आपका सलेक्शन हो गया है। इसके एक हफ्ते बाद अनिमेश को बताया गया कि ट्रेनिंग के लिए उसे विदेश जाना होगा। उसको एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया गया। इस तरह नेहा ने अनिमेश को हनी ट्रैप में भी फंसा लिया। बकौल अनिमेश, उससे अब तक कुल 98 लाख रुपए ठगे गए। वह इस जाल में इतनी बुरी तरह से फंस चुका था कि घर, रिश्तेदारों, दोस्तों का पैसा भी इसमें ही लगाता चला गया।

इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि नेहा ने ज्यादातर लोगों से पैसा पेटीएम, गूगल पे जैसी एप के जरिये ही मंगवाया। इतना ही नहीं, नेहा ने यह सारा पैसा अपने और अन्य पेरेंट्स के मोबाइल पर भी मंगवाया था।

उसने इन फ्रॉड के रुपयों से अपनी शादी की, फिर गाड़ियां खरीदी और अपनी मां का इलाज कराया 

नेहा ने आगे बताया, पापा दीपक शर्मा का बहुत पहले देहांत हो चुका है। अब घर में केवल मैं और मां हूं। इसलिए घर के खर्चे की सारी जिम्मेदारी भी मुझ पर ही थी। मेरी सैलरी से गुजारा नहीं हो रहा था । मुझे शादी भी करनी थी। इसलिए मन में यह फ्रॉड करने का आइडिया आया। नेहा ने इसी साल ही दिल्ली के हिमांशु शर्मा से शादी की है। हिमांशु और नेहा की दोस्ती साल 2021 में इसी जॉब के सिलसिले में ही हुई थी।

उसने बताया फ्रॉड से मिले एक करोड़ रुपए में से कुछ रकम तो नेहा ने अपनी शादी में ही खर्च की। बाकी कुछ रुपयों से उसने अपने पति हिमांशु को एक गाड़ी ‘निशान’ और दूसरी ‘अर्टिगा’ खरीदी। ये दोनों गाड़ियां ही करीब 25 लाख रुपए की हैं। तीसरी हिमालयन बाइक भी उसने खरीदी। इस बाइक की भी शुरुआती कीमत ही सवा 2 लाख रुपए है। कुछ पैसा नेहा ने अपनी मम्मी के इलाज में भी लगा दिया।

इस पूरे मामले में नेहा की मां बोली- मुझे मेरी बेटी की शादी करनी थी, इसलिए दिया उसका फ्रॉड में साथ

नेहा की मां सुदेश देवी ने भी पुलिस को बताया, मुझे मेरी बेटी की शादी करनी थी। और शादी करने के लायक पैसा नहीं था। इसलिए बेटी के फ्रॉड में उसका साथ दे रही थी। पुलिस ने यहां बताया, इस गैंग में नेहा और उसकी मां सुदेश देवी के अलावा नेहा का पति हिमांशु शर्मा, बॉस विकास, गुरमीत, अवधेश, प्रिया चौधरी समेत करीब अन्य 6 लोग भी शामिल हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here