उत्तर प्रदेश : गाज़ियाबाद के मोदीनगर में 80 लाख रुपये की नकली दवाइयां बरामद, मुख्य आरोपी मौके से फरार!

0
742

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश:बता दें गाजियाबाद में औषधि विभाग और मोदीनगर पुलिस ने अपनी संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोविन्दुपरी कॉलोनी में छापा मारकर 80 लाख रुपये की कुल नकली दवाइयां बरामद की है। नकली दवाइयों का काम करने वाला मास्टर माइंड रवि कुमार मौके से फरार हो गया, जबकि उसके पिता रुपचंद को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही थी। औषधि विभाग के सभी अधिकारी देर रात तक अपनी कार्रवाई में लगे थे। पुलिस अभी पूछताछ कर रही थी कि ये दवाइयां आखिर कहां से तैयार होती थी और कहां-कहां इनकी सप्लाई हुआ करती थी।जिला औषधि निरीक्षक अनुरोध ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि मोदीनगर के गोविंदपुरी में काफ़ी बड़े स्तर पर नकली दवाइयों का कारोबार हो रहा है। पुलिस के साथ मिलकर जब छापेमारी की गई तो वहां पर बडे़ पैमाने पर नकली दवाइयों का स्टॉक मिला। इन दइवायों का न कोई लाइसेंस था और न ही इनका कोई भी रिकार्ड ही पाया गया। यहां छापा मारने पर टीम को बड़ी भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद हुई। गिरोह इन नकली दवाओं को व्यापक स्तर पर थोक विक्रेता तथा फुटकर दुकानदारों को सप्लाई भी कर रहा था। विभाग की टीम काफी समय से गिरोह के पीछे लगी थी। उन्होंने बताया कि गिरोह बड़े स्तर पर सात ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ही नकली दवाइयां बनाकर बेचते थे। कार्रवाई के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, राजकुमार सहित अन्य लोग देर रात तक इस कार्रवाई में लगे थे।

जाने यह बरामद हुई हैं दवाइयां

रोजुवास – कैल्सियम

असोट्रोइन-20 आयरन ताकत

कायमोराल ताकत

ट्रिपासिन

जेमकाल कैल्सियम

पैन डी – पेट में गैस

बायो डी -3 प्लस विटामिन डी हड्डी मजबूत करने की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here