उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली जिम रिसेप्शनिस्ट की हैंगिंग से ही हुई थी मौत: मां ने बताया- बेटी ने नहीं मानी हमारी बात!

0
754

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली उस जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण हैंगिंग (Hanging) आया है। इसका सीधा मतलब है कि गले में रस्सी कसने के कारण से ही मौत हुई है। ओर रस्सी का निशान भी V शेप में है, जो सामान्यत: लटकने के दौरान ही बन जाता है। ऐसे में मृतक की फैमिली के वो सभी दावे कमजोर पड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने मौखिक रूप से ही उसके लिव-इन पार्टनर साकिब पर उसकी हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया था।

लड़की की मां ने बताया ‘मैं कहती थी कि तू छोड़ दे इस लड़के को ‘ तू पिंकी की मां ने कहा, ‘हमने उसको बहुत ज्यादा समझाया। उसने हमारा कहना नहीं माना। उस पर उस लड़के का ही भूत सवार था। मैं कहती थी कि तू छोड़ दे इस लड़के को । तू क्यों आखिर हमारा कहना तू नहीं मानती। इस पर वो उल्टा हमें समझाती थी कि नहीं मम्मी वो ऐसा बिलकुल नहीं करेगा। बल्कि मेरे समझाने पर वो हमसे ही दूर चली गई। तीन-चार महीने से वो फैमिली से दूर रह रही थी।’

‘हमने पिंकी को खूब ज्यादा समझाया था’

पिंकी की भाभी सोनी ने भी बताया, कि इंस्टाग्राम पर साकिब की आईडी बन्नी के नाम से थी। हमें तो लगता था कि वो लड़का एक हिन्दू होगा। अभी कुछ दिन पहले ही हमें यह पता चला था कि वो बन्न नहीं, बल्कि साकिब है। उसके बाद हमने पिंकी को खूब समझाया भी था। हम आखिरी बार रक्षाबंधन पर ही उसके रूम पर गए थे। पिंकी ने वहा अपने भैया को राखी बांधी थी। वो काफ़ी गुमसुम सी थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे कुछ वो कहना चाहती हो, लेकिन कह नहीं पाई।

जान ले फांसी पर लटकी मिली थी रिसेप्शनिस्ट की लाश

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित वैशाली सेक्टर-3 निवासी 23 साल की पिंकी गुप्ता का शव 31 अगस्त की रात उसके कमरे में ही फांसी से लटका हुआ मिला था। यह पिंकी शॉप्रिक्स मॉल स्थित रेड रॉक्स जिम में बतौर रिसेप्शनिस्ट ही जॉब किया करती थी । यहीं पर ही गाजीपुर दिल्ली निवासी साकिब जिम करने के लिए आता रहता था। चार साल पहले ही दोनों की जान पहचान हुई और फिर दोस्ती हुई, जो बाद में लिव-इन रिलेशनशिप तक भी पहुंच गई। साकिब की खातिर पूजा पिछले करीब तीन महीने से ही अपनी फैमिली से अलग होकर रह रही थी। फिलहाल तो पुलिस ने साकिब पर आत्महत्या के लिए उकसाने का एक केस दर्ज कर उसे शनिवार को ही जेल भेज दिया है।

इस पूरे मामले में एसीपी बोले- लड़की की डायरी का अवलोकन भी किया जा रहा एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या की पुष्टि हो चुकी है। इसलिए आत्महत्या के बिंदु पर ही इस केस की अब आगे छानबीन की जाएगी। फिलहाल हमें साकिब के नाम बदलकर दोस्ती करने जैसे कोई ठोस सुबूत नहीं मिले हैं। पिंकी के घर से जो डायरी मिली है, उसे भी इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर पढ़ रहे हैं। अगर डायरी में से कोई नई चीज पता चलती है तो उसे भी जांच का पार्ट बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here