उत्तर प्रदेश:( देखे विडियो)नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटा देने मात्र पर महिला की दबंगई! युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े ताबड़ तोड़ थप्पड़…

0
1185

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आए दिन ही कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आती ही रहती है, लेकिन अब नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों से ही संबंधित एक काफ़ी अजीबो गरीब मामला सामने आ गया है. यहां कुत्ते का लगा हुआ पोस्टर हटाने को लेकर एक महिला ने एक युवक का कॉलर पकड़ कर उससे काफ़ी ज्यादा अभद्रता करते हुए मारपीट भी की है. इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. नोएडा के ही सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में बीते हुए 20 सितंबर की रात अरुणिमा सिंह (आशी सिंह) नाम की एक दबंग महिला की एक युवक से उसके द्वारा लगाया हुआ कुत्ते का पोस्टर हटाने को लेकर काफ़ी ज्यादा विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि महिला ने इस युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए, जिसका सोशल मीडिया पर एक वायरल हो गया.

इस महिला ने युवक को जड़े ताबड़ तोड़ थप्पड़

एक मिनट के इस वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक का कॉलर पकड़ कर कुछ कह रही है जो समझ आ रहा है के वो बोल रही है कि, सुप्रीम कोर्ट से बड़ा है क्या तेरा एओए. जिसके बाद महिला के गिरफ्त में उसके सामने खड़ा नवीन मिश्रा नाम का यह युवक उससे अपना कॉलर छोड़ने के लिए बोलता है और कहता है कि, तमीज से बात कीजिये, लेकिन इसके बाद भी महिला और ज्यादा आक्रोशित होते हुए काफ़ी जोर से चीखती चिल्लाती हुए उस युवक को ही घसीट देती है. वह युवक बार-बार उस महिला से ऐसे अभद्रता उसके साथ करने के लिए मना करता है, लेकिन यह महिला उस युवक का कॉलर पकड़ कर उसे ही पुलिस बुलाने की धमकी दे रही है.

इस महिला के खिलाफ हो गई है शिकायत दर्ज

इंटरनेट पर हो रहा यह वायरल वीडियो में नवीन मिश्रा साफ़ कहते हुए दिख रहे है कि कुत्ते का एक पोस्टर ही तो उसने हटाया था. इसमें इतनी बड़ी आख़िर क्या बात हो गयी थी. इतनी बात सुनते ही इस महिला ने अपना आपा खोते हुए युवक से हाथापाई की ओर वहां मौजूद लोगों के बीच बचाव में आने पर इस महिला ने नवीन मिश्रा के बाल खींचते हुए लगातार उसे दो थप्पड़ जड़ दिए पीड़ित युवक बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. साथ ही युवक की शिकायत पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here