उत्तर प्रदेश: नोएडा के ही एक स्कूल में क्लासमेट के साथ छेड़खानी और मारपीट, शिकायत पर रेप की दी धमकी, 5 छात्रों पर दर्ज हुआ केस!

उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक निजी स्कूल में एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि पांच छात्रों ने मिलकर उसके साथ काफ़ी गलत हरकत की और उसे पीटा। उसने इस सब की शिकायत प्रिंसिपल से की तो उसे धमकी भी मिली। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है और पीड़ित छात्रा ने अनुचित शब्द कहे जाने और यौन शोषण के आरोप भी लगाए हैं। स्कूल अथॉरिटी और मैनेजमेंट को भी इसकी शिकायत मिली है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

0
256

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक निजी स्कूल में 11वीं के पांच छात्रों पर अपनी सहपाठी छात्रा के साथ ही गलत हरकत करने और उसको पीटने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्रा ने इस पूरे मामले में आरोप लगाया है कि आरोपी छात्रों ने उसके साथ में मारपीट और छेड़खानी भी की। जब उसने इस सब की शिकायत स्कूल में प्रिंसिपल से की तो उन्‍होंने बलात्‍कार करने की भी धमकी उसे दी। सीसीटीवी और अन्य सभी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके स्कूल के अंदर ही साथी छात्रों ने उसे काफ़ी अनुचित शब्द कहे और मानसिक तथा शारीरिक रूप से भी उसे प्रताडि़त किया। शिकायत करने पर उसका रेप करने की भी धमकी दी। यह पूरी घटना 9 अक्टूबर की है। यह पूरा झगड़ा ही एक गेम के दौरान शुरू हुआ था। इस दौरान छात्र ने इस छात्रा को थप्पड़ मार दिया। उसके चार और दोस्त झगड़े में कूद पड़े। उन्होंने छात्रा के साथ काफ़ी ज्यादा अभद्रता की। लड़की ने आरोप लगाया है कि उनमें से एक लड़के ने उसे कई सारे गलत तरीके से छुआ। और जब उसने इस सब की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से की तो उन पांचो में से एक लड़के ने उसे बहुत बुरी तरह से पीटा जबकि बाकी सबने उसका साथ दिया।

https://im.ezgif.com/tmp/ezgif-1-15dd6defdc.gif

पुलिस ने इस पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पांचों छात्रों के खिलाफ शोषण, यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में एक केस दर्ज किया है। वहीं स्कूल अथॉरिटी और मैनेजमेंट को भी छात्रा के पिता ने भी शिकायत दी है। इस पूरे मामले में डीसीपी हरिशचंद्र ने बताया कि सभी विषयों की पूरी जांच की जा रही है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जांच के बाद ही छात्रों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here