AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। गाजियाबाद में ही बेहतर स्कोर की तरकीब बताने के बहाने से 17 साल के एक किशोर का धर्म परिवर्तन ही करा दिया गया। इसके बाद से, वह किशोर जिम जाने के बहाने रोज ही पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए जाने लगा। उसके पिता ने स्थानीय मस्जिद के मौलवी समेत दो लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। यह किशोर जैन समाज से ही तालुक रखता है। अपनी रिपोर्ट में किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उनका यह बेटा मुंबई के एक बद्दो नामक युवक के संपर्क में आया था। उस समय उन दोनों में घंटों तक बातें होने लगी। बद्दो उसे उसके व्हाट्सएप और ई-मेल से काफ़ी धार्मिक सामग्री भेजने लगा। और धीरे-धीरे उनके बेटे का उन्होने ब्रेनवाश कर दिया गया। अब बेटा एक दिन में कुल पांच बार जिम के बहाने घर से बाहर निकल जाने लगा, तो उसके पिता को उसपर शक हुआ। एक दिन उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया, तो वह एक मस्जिद जाता हुआ मिला। बेटे ने उनसे कहा, कि वह अपना धर्म बदल चुका है। उसके बाद संजय नगर मस्जिद के इमाम से उनकी बात हो गई है। और अगर उसे उन्होने घर से निकाला तो वह इस मस्जिद में ही रह लेगा।

इस मामले में मौलवी ने दी थी सूचना : एसीपी

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मौलवी ने भी कुछ दिन पहले ही सूचना दी थी कि उनकी मस्जिद में एक किशोर नमाज पढ़ने आ रहा है। इसकी भी जांच पड़ताल कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here