उत्तर प्रदेश: फूलन देवी हत्याकांड की CBI जांच कराई जाए? योगी सरकार के एक मंत्री ने केंद्र सरकार को लिख दिया पत्र!

0
370

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में वर्तमान में मंत्री डॉ संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने केंद्र और राज्य सरकार को अब एक पत्र लिखा है. संजय निषाद के द्वारा लिखे इस पत्र में फूलन देवी (Phoolan Devi) की हत्या की जांच अब सीबीआई (CBI) से करने की मांग की गई है. इस पत्र में फूलन देवी की सभी संपत्ति को माफियाओं से मुक्त करा कर उनकी माता को देने की भी मांग की है. इसके अलावा भी उनके नाम पर एक सेल्फ डिफेंस सेंटर खोलने की मांग भी इस पत्र में की गई है. जान ले संजय निषाद ने अपने इस पत्र में लिखा है, “पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी मछुआ समाज की नहीं विश्व की महिलाओं के लिए आदर्श रही हैं. उन्होंने समाज को जागरुक करने के लिए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला. फूलन देवी ने जुल्म और अत्याचार, उत्पीड़न, शोषण के खिलाफ महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी है.”

इसके लिए उन्होने सौंपा ज्ञापन

निषाद पार्टी प्रमुख ने अपने पत्र में और आगे लिखा है, “निषाद पार्टी वीरांगना फूलन देवी के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है. उनके बताए हुए मार्ग पर ही चलते हुए निषाद पार्टी ने शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के हित में हमेशा आवाज उठाई है. उनकी पुण्य तिथि पर निषाद पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार पूर्व सांसद बहन फूलन देवी की समाजवादी पार्टी पोषित माफियाओं से उनकी संपत्ति को मुक्त करवाकर उनकी माता के नाम भी किए जाने के लिए जनपद स्तरीय ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है.”अपनी इन्ही मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा, “फूलन देवी की सपा पोषित माफियाओं से सभी संपत्ति को मुक्त करवाकर उनकी माता को नाम की जाए. फूलन देवी की माता को अब सांसद की माता होने का अधिकार मिले. फूलन देवी के नाम पर महिलाओं के एक सेल्फ डिफेंस सेंटर खोले जाएं. पूर्व सांसद के गांव को एक आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जाए.” बता दें कि इस मंगलवार को फूलन देवी की पुण्य तिथि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here