उत्तर प्रदेश: भीमाशाह स्टेडियम गेट पर दो दारोगाओ पर रणजी क्रिकेटर्स से मारपीट का आरोप, दरोगा सस्पेंड!

0
318

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पार्किंग को लेकर दो दरोगा और रणजी खिलाड़ियों के बीच काफ़ी ज्यादा मारपीट हुई. यह घटना भीमाशाह पार्क स्टेडियम की बताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल इन दोनों दरोगाओं वरुण शर्मा और जितेंद्र को निलंबित कर दिया है.

मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने मिडिया को बताया कि यह पूरा मामला सिविल लाइंस का है. रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी ग्राम नगला इंचौली और विनीत पवार शामली दोनों रात को अपनी स्कूटी से खाना लेकर आ रहे थे. उसी समय ड्यूटी पर तैनात दो दरोगा वहीं स्टेडियम गेट पर अपनी गाड़ी खड़ी करके कुछ खा रहे थे.

खिलाड़ियों ने पुलिस वालों से गाड़ी को वहा से हटाने को कहा. इसके बाद भी उन दोनों दरोगाओं ने वहां से गाड़ी नहीं हटाई. जिसके बाद इन खिलाड़ियों और इन दरोगाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई.और यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. जैसे ही थाने में इस सबकी सूचना मिली तो वहां से कई पुलिस वाले तुरन्त मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इन दोनों दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई केस दर्ज नहीं कराया

मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि विवाद के बाद दोनों में से किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करावाया है. आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझा लिया है. इसके बावजूद भी, हमने अपनी विभागीय कार्रवाई की है. वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ से रिपोर्ट भी मांगी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here