AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन ने संबद्धता प्रदान कर दी है। तथा मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने क्रॉसबो को सम्मिलित कर लिया है।ओर मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने ग़ज़िआबाद जनपदीय क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन को मान्यता प्रदान कर दी जिससे अब उत्तर प्रदेश में क्रॉसबो अब उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के एक हिस्सहो गयी है।
मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महा सचिव शिहान अमित गुप्ता जी तथा मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिहान दीपक अग्रवाल ने कल क्रॉसबो शूटिंग का स्वागत किया और कहा कि भारत मे क्रॉसबो का भविष्य उज्जवल है। सभी क्रॉसबो शूटर्स का आव्हान किया कि आगामी राष्ट्रीय मार्शल गेम्स जो कि जनवरी मैं दिल्ली में आयोजित होंगे कि तयारी रखे।
अनिल कौशिक (अध्यक्ष)
क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया