AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक व्यक्ति के कुछ लोगो की वजह से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए ही अपनी इस मौत के लिए नगर पालिका परिषद मुरादनगर के ईओ, पूर्व विधायक और चेयरमैन पति सहित दो और वकीलों को दोषी ठहराया है। इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज कराया है। बताया तो यह जा रहा है कि वह व्यक्ति मुरादनगर में नगर पालिका की जमीन को भू-माफिया द्वारा कब्जा मुक्त कराने के लिए ही प्रशासन से लगातार शिकायत कर रहे थे। लेकीन दबंग भू-माफिया उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे और काफ़ी ज्यादा प्रताड़ित भी कर रहे थे।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
मुरादनगर की ही ईदगाह कॉलोनी में रहने वाले शाहिर हुसैन की कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से पहले ही शाहिर ने फेसबुक लाइव के जरिए पूर्व विधायक वहाब चौधरी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर ईओ अभिषेक सिंह, एडवोकेट मुमताज, एडवोकेट इमरान व धर्मी पुत्र डालचंद को अपनी इस मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। इस दौरान शाहिर की पत्नी वलीसा ने भी गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका मुरादनगर में ही सरकारी जमीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्जे की शिकायत की गई थी, जिसे लेकर के ईओ नगर पालिका मुरादनगर द्वारा लगातार उन्हे धमकाया जा रहा था। जिससे वह काफ़ी ज्यादा डिप्रेशन में चल रहे थे। वलीसा ने बताया कि लगातार इस डिप्रेशन की वजह से उनके पति की तबीयत अचानक से खराब हो गई। शाहिर को परिजन ने मुरादनगर के एक अस्पताल में उसके इलाज के लिए भर्ती भी कराया था।
मारने से पहले सोशल मीडिया लाइव पर बताई पूरी दास्तान
शाहिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव कर उसमे बताया कि किस प्रकार उसने पूर्व विधायक वहाब चौधरी के खिलाफ मे शिकायत की थी। इसी के बाद उसे ईओ अभिषेक कुमार उसे लगातार धमका रहे थे। वहाब चौधरी के साथ ही रहने वाले वकील मुमताज और इमरान उसके घर पर आकर उससे गाली गलौज किया करते थे। अपने सम्मान को बचाने के कारण ही वह उनसे झगड़ा नहीं करता था। शुक्रवार को शाहिर की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई।