Saturday, January 11, 2025

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में सबसे ज्यादा फर्जी मदरसों, दूसरे नंबर पर बिजनौर, तीसरे पर बस्ती

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अब तक सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चलते हुए मिले हैं। इसके लिए चल रहे सर्वे को और तेज करने को कहा गया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर आया है बिजनौर और तीसरे पर बस्ती जिला है। पूरे प्रदेश की बात करे तो कुल 6502 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं जिनमें 5200 में तो सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। टॉप टेन जिलों में पांच पूर्वी और पांच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले हैं।

उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर जो सर्वे चल रह है। बता दें यह सर्वे दस सितंबर से शुरू किया गया था। 15 अक्तूबर तक जिलों में टीमें द्वारा सर्वे पूरा करने और 25 अक्तूबर तक डीएम की टिप्पणी के साथ रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा गया था। अब इस सर्वे की तारीख और आगे बढ़ा दी गई। कहा गया कि अब टीमें बीस अक्तूबर तक सर्वे कर अपनी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से 31 अक्तूबर 2022 तक जिलाधिकारियों को भेजेंगे। डीएम 15 नवंबर तक शासन को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर देंगे। अब तक का जो सर्वे हुआ हैं उसमें सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद जिले में मिले हैं। यहां कुल 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। दूसरे नम्बर पर बिजनौर है। यहां 450 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर बस्ती में 401 मदरसे ऐसे मिले हैं जिनकी मान्यता नहीं है।

यहां समिति कर रही रोज मॉनीटरिंग

मदरसा सर्वे पर तीन सदस्यीय समिति अब रोज मॉनीटिरिंग कर रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव अल्पसंख्यक, निदेशक अल्पसंख्यक तथा रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड की कमेटी का गठन किया गया है। यह समिति रोज का लेखा जोखा भी तैयार करेगी कि आज टीमों ने क्या किया यह भी देखेगी।? साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच होनी जरुरी है। मदरसों का कहां से फंड आ रहा है इसका एक मुख्य बिंदु यह भी है।

यह है गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के टॉप टेन जिले

मुरादाबाद – 585

बिजनौर – 450

बस्ती – 401

गोंडा – 281

देवरिया – 270

सहारनपुर- 258

शामली -244

संत कबीरनगर- 240

मुजफ्फरनगर- 222

सिद्घार्थनगर – 185

और अब सर्वे की तारीख बढ़ा दी गई है। सभी टीमें काम कर रही हैं। सभी बिंदुओं पर विस्तार से मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। अभी तक लगभग साढ़े छह हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिल गए हैं। सर्वे पूरा होने पर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी – जगमोहन सिंह, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड

अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को गुणवत्तायुक्त एवं बेहतर शिक्षा मिल सके, इसलिए यह सर्वे कराया जा रहा है। उनका सर्वांगीण विकास कराना ही सरकार की प्राथमिकता है। इन बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। – धर्मपाल सिंह, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads