उत्तर प्रदेश: मुस्लिमों पर लखनऊ में CM योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘आप यकीन नहीं करेंगे…’

0
803

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी के मुसलमानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में मुस्लिम लाभार्थियों का प्रतिशत कुल 35 फीसदी है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मुस्लिमों ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया. हम सभी उनके पास गए थे, उनसे बात भी की. उनकी समस्याओं को अच्छे से जाना. पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मुस्लिम लाभार्थियों का कुल प्रतिशत 35 फीसदी है. योगी ने इसी के साथ पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर भी अपनी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस समय दरिद्रता की नई-नई सीढ़ी चढ़ रहा है और वह नर्क के गर्त में गिरता ही चला जा रहा है.

इस समय मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी हुई बीजेपी 

बता दें कि मिशन 2024 को पूरा करने के लिए बीजेपी की नजर अब मुस्लिम पसमांदा पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के कार्यक्रम में पसमांदा मुस्लिम वोटर्स को बीजेपी से जोड़ने का अपना आह्वान किया था. पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने में बीजेपी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. उत्तर प्रदेश में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलान आयोजित किए जा रहे हैं. सम्मेलन में बुलाकर मुस्लिम पसमांदा वोटर्स को बीजेपी सरकार के कार्यों को अच्छे से गिनाया जा रहा है.

जान ले पीएम मोदी के आह्वान पर कर रही काम पार्टी 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही अमित शाह ने अब पार्टी के सामने एक नया लक्ष्य तय किया था. अमित शाह के मुताबिक बीजेपी को अगले 30-40 वर्षों तक केंद्र के अलावा राज्यों में भी अपना शासन करना है. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे में बीजेपी की जीत में मुसलमानों की हिस्सेदारी से भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बीजेपी ने कुल 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. 395 में 90 फीसद पसमांदा मुसलमान ही थे. लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ बीजेपी का फोकस पसमांदा मुसलमानों पर और भी ज्यादा तेज हो जाएगा. मुसलमानों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर नया मतदाता वर्ग तैयार करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here